5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में भूमाफिया हावी, रात के अंधेरे में छलनी कर रहे बुलडोजर

उदयपुर में भूमाफिया हावी, रात के अंधेरे में छलनी कर रहे बुलडोजर

2 min read
Google source verification
kllkl.jpg

मोहम्मद इलियास/उदयपुर

हाइकोर्ट का सख्त आदेश, प्रशासनिक रोक व राजस्थान पत्रिका द्वारा सिलसिलेवार पहाडिय़ां छलनी की लगातार खबरे प्रकाशित करने के बावजूद भूमाफियाओं में किसी तरह को कोई खौफ नहीं है। निर्माण स्वीकृतियां निरस्त या मुकदमों जैसे ठोस कार्रवाई नहीं होने से वे खुलकर अभी भी बुलडोजर चढ़ते हुए रात के अंधेरे में पहाड़ों को तहस नहस कर रहे है। शुक्रवार देर रात उमरड़ा के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पहाड़ी पर चलते बुलडोजर के फोटो व वीडियो बनाकर वायरल किए। ग्रामीणों का कहना था कि जहां ये पहाडिय़ां छलनी हो रही है वे मुख्य सडक़ से नहीं दिखती, बड़ी पहाडिय़ों के पीछे ये पहाडिय़ां है जहां पर बुलडोजर व ब्लास्ंिटग लगातार हो रही है और उनके धमाके गांव तक सुनाई दे रहे है। इधर, एक दिन पूर्व शिकारवाड़ी में छलनी हुई पहाड़ी की खबर प्रकाशित होने के बावजूद दूसरे दिन तक यूडीए ने वहां कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर प्रशासन को किसका इंतजार है, भूमाफियाओं पर ठोस कार्रवाई में वह एक्शन क्यों नहीं ले रहा।

हाइकोर्ट की सख्ती व पत्रिका की खबरों के बाद संभागीय आयुक्त ने निर्माण कार्यों पर रोक लगाई थी लेकिन मुकदमे,चालान व निर्माण स्वीकृतियां निरस्त जैसी कोई कार्रवाई होने से भूमाफिया हावी है और वे लगातार कुछ अंतराल में पहाडिय़ों को छलनी कर रहे है। गौरतलब है कि भूमाफिया ने अब तक शहर में पहाडिय़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए वहां होटल, विला, फॉर्म हाउस के अलावा कई जगह भूखंड तक काटे डाले।
..

किसी का डर नहीं, अब तो धमकाते है लठैत
भूमाफियाओं ने पत्रिका की खबरों व प्रशासनिक हलचल के बाद कुछ दिनों तक पहाडिय़ों पर काम रोक दिया। बाद में उन्होंने मौके पर लठैतों को पाल लिया। अब वे मौके पर पहुंचने वालों को सीधा डरा धमका रहे है। उमरड़ा में भी रात को ग्रामीण पहाड़ी छलनी होने वाले स्थान तक पहुंच गए। वहां उन्होंने चलते बुलडोजर के फोटो व वीडियो लिए लेकिन बावजूद इसके चालकों ने काम नहीं रोका। उन्होंने लठैतों को कॉल किए। इससे कुछ हीे देर में वे वहां पहुंच गए, उससे पहले ग्रामीण नीचे उतर आए। ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर पहाडिय़ां आम रास्ते से नहीं दिखने के कारण यहां पर हर दो दिन बाद काम चल रहा है।

---
शिकारवाड़ी में काम रुका लेकिन कार्रवाई नहीं की

राजस्थान पत्रिका में शिकारवाड़ी में पहाड़ी कटिंग की खबर प्रकाशन के बाद एक बार भूमाफिया ने काम रोक दिया लेकिन प्रशासनिक व यूडीए की टीम ने वहा कार्रवाई तो छोड़ों मौके पर जांच तक नहीं की। दूसरे दिन वहां क्षेत्रवासियों ने भूमाफियाओं व उसके कार्मिक की गतिविधियों की जानकारी दी। मौके पर वहां भूमाफिया द्वारा पहाड़ी को समतल कर भूखंड काटे जा रहे है।
-----