
Asiatic Lion: शेर की मौत के मामले में दो किसान गिरफ्तार, जेल भेजा
उदयपुर। सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही लॉयन को खुले में घूमते हुए देखा जा सकेगा। लॉयन को देखने के लिए जाने वाले पर्यटकों को पिंजरे वाले वाहन में ले जाया जाएगा। पार्क में लॉयन सफारी को लेकर टेंडर जारी किए गए हैं, जो 9 अक्टूबर को खोले जाएंगे। वर्क ऑर्डर होने के बाद करीब 7-8 माह में सफारी बनकर तैयार होगी।
लॉयन सफारी का निर्माण जू ट्रस्ट की ओर से 3.45 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा। सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी के लिए करीब पांच साल पहले प्रस्ताव केंद्रीय जू अथोरिटी को भेजे गए थे। इन प्रस्तावों को करीब छह माह पूर्व स्वीकृति मिली। उपवन संरक्षक अरुण कुमार डी ने बताया कि 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लॉयन सफारी बनाई जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 3.45 करोड़ रुपए है। यह सफारी पार्क के पीछे खाली पड़ी भूमि पर तैयार की जाएगी।
आचार संहिता लगने से दो माह बाद दिया जाएगा वर्क ऑर्डर: लॉयन सफारी के लिए 9 अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व आचार संहिता लग जाती है तो चुनाव के बाद वर्क ऑर्डर दिया जाएगा।
लॉयन सफारी
- 1450 स्क्वायर मीटर की सड़क बनेगी
- 2.1 किलोमीटर का विजिटिंग पाथ रहेगा
- 8969 स्क्वायर मीटर का ग्रीन बफर रहेगा
- 20 हेक्टेयर सफारी क्षेत्र होगा
- 297 स्क्वायर मीटर होल्डींग एरिया रहेगा
- 30 स्क्वायर मीटर में डबल बेरियर एंट्रेस गेट और गार्ड रूम रहेगा
- 3.45 करोड़ की लागत आएगी
- 8 माह में बनकर तैयार होगा
जू के लॉयन सफारी में रख जाएंगे
सफारी के लिए जूनागढ़ से लॉयन मांगा गया था, लेकिन वहां से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के कारण अब जू में मौजूद छह लॉयन में से कुछ को सफारी में रखा जाएगा। विभागीय अधिकारी अभी भी अन्य जू से लॉयन मिल जाए, इसका प्रयास कर रहे हैं।
30 से 45 मिनट की होगी सफारी
लॉयन सफारी में 2.1 किलोमीटर का विजिटिंग पाथ होगा। इस पर सफारी करने में 30 से 45 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान लॉयन की गतिविधियां देखी जा सकेंगी। टिकट की दरें वन विभाग की कमेटी बाद में तय करेगी।
Published on:
07 Oct 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
