
महाराणा प्रताप जयंती : वीर शिरोमणि प्रताप के आगे नतमस्तक होगा मेवाड़, दो दिनों तक यहां रहेगा प्रवेश निशुल्क
उदयपुर. शिव दल के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप को नमन किया।
दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने प्रताप के स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। सतीश मालवीय, हरिसिंह चौहान, अनिल लोहार, रामलाल लोहार, नरसिंह लोहार, चन्द्रवीर मौजूद थे। साथ ही कार्यकर्ताओं ने शहर के आसपास की बस्तियों में महाराणा प्रताप व उनके सहयोगियों की 930 तस्वीरों का वितरण किया।
इधर, मेवाड क्षत्रिय महासभा व नगर निगम की ओर से प्रताप जयंती पर 16 जून को होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर निगम के सभागार में शाम 5 बजे बैठक होगी। शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि विभिन्न समाजों एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
उदयपुर विकास संघर्ष समिति की ओर से भी प्र्रताप जयंती के कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही है। समिति की ओर से प्रताप जयंती की शोभायात्राओं का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
मोती मगरी पर प्रवेश निशुल्क
मोती मगरी स्मारक समिति की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिनों तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। समिति सचिव युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि 16 जून को सुबह साढ़े पांच बजे प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष हवन यज्ञ, आरती होगी। आर्मी बैण्ड, पुलिस बैण्ड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैण्ड, बोहरा बैण्ड की प्रस्तुतियां होगी। मोती मगरी पर 16-17 जून सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। समिति की ओर से मोती मगरी स्मारक पर आने वाले लोगों से स्वच्छता की अपील की गई है।
मुस्लिम महासभा का आयोजन
महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती पर 9 जून से 16 जून तक होने वाले कार्यक्रम में मुस्लिम महासभा की ओर से फतहसागर स्थित हकिम खान सूरी की प्रतिमा के पास विचार संगोष्ठी व मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। मोहम्मद रियाज अब्बासी ने बताया कि मुश्ताक चंचल, डॉ. इशहाक फु रकत, खुर्शीद नवाबी, अब्दुल हमीद, भारती, शायरा, रेणु सिरोया, कुमुन्दनी प्रस्तुतियां देंगे।
Published on:
06 Jun 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
