31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में महावीर जयंती पर न‍िकली शोभायात्रा में यूं नजर अाया उत्‍साह.. देखें तस्‍वीरें

महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

2 min read
Google source verification
mahaveer jayanti

शहर के टाउन हॉल परिसर से शुरू होकर शोभायात्रा सूरजपोल देहली गेट मालदास स्ट्रीट घंटाघर सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए सिंधी बाजार पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ।

mahaveer jayanti

इस दौरान शोभायात्रा में भगवान महावीर की विभिन्न झांकियां सहित अहिंसा वादी से जुड़ी झांकियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की झांकियों को शामिल किया।

mahaveer jayanti

शोभायात्रा में शामिल हुए सभी लोगों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए साथ ही इस मौके पर यह संदेश देने की कोशिश की कि अहिंसावादी ही परमो धर्म है।

mahaveer jayanti

इस शोभायात्रा के माध्यम से जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया ताकि शहर के साथ-साथ सभी स्थान स्वच्छ हो सके और किसी तरह की कोई बीमारी नहीं फैले।

mahaveer jayanti

शोभायात्रा में जहां एक और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तो दूसरी ओर महिलाए भी बैंड की धुन पर जमकर थिरकी और अपनी खुशी का इजहार किया।

mahaveer jayanti

वाहन रैैली का जगह-जगह पर समाज के लोगों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों का हौसला बढ़ाया

mahaveer jayanti

वाहन रैली के दौरान लोग

mahaveer jayanti

शोभायात्रा में शामिल सजी-धजी महिलाएं

mahaveer jayanti

वाहन रैली में महिलाएंं व युवतियां भी शामिल हुईं