scriptउदयपुर जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अब इन विभागों की कमान भी महिलाओं के हाथ में … | Major changes in the administrative structure of Udaipur district. | Patrika News

उदयपुर जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अब इन विभागों की कमान भी महिलाओं के हाथ में …

locationउदयपुरPublished: Feb 26, 2019 11:37:59 am

– प्रमुख विभागों के पदाधिकारी बदले

उदयपुर. जिले में आनंदी के रूप में पहली महिला कलक्टर आने के बाद राज्य सरकार ने जिले में नौ महिला अधिकारियों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार डॉ. तरु सुराणा को जिला आबकारी अधिकारी से भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी, कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को भू-प्रबंध अधिकारी उदयपुर से अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग, प्रियंका जोधावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से भू-प्रबंध अधिकारी उदयपुर, कविता पाठक को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर से रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्वेता फगेडिय़ा को उपायुक्त नगर निगम कोटा से उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर वृत्त, सुश्री रौनक बैरागी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग, नीलम लखारा को एसडीएम सराड़ा से ऋषभदेव, रागिनी डामोर को गंगरार से सहायक भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर, ज्योति ककवानी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर से जिला रसद अधिकारी उदयपुर लगाया गया है।
इनके अलावा विनय पाठक को एडीएम डूंगरपुर से विशेषाधिकारी यूआईटी, मेघराज मीणा को उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण से एडीएम प्रशासन, बालमुकुन्द असावा को अतिरिक्त निदेशक खान एवं भूगर्भ से कार्यकारी निदेशक से राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, हर्ष सावनसुखा को राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड से अतिरिक्त निदेशक खान एवं भूगर्भ से कार्यकारी निदेशक, पर्वतसिंह चूंडावत को उपखंड अधिकारी मसूदा से उपखंड अधिकारी झाड़ोल, लक्ष्मीनारायण मंत्री उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग उदयपुर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, प्रकाशचन्द्र रेगर को एसडीएम छोटीसादड़ी से सलूम्बर व गितेशश्री मालवीय को जिला रसद अधिकारी उदयपुर से परियोजना अधिकारी टीएडी उदयपुर में आए हैं।
READ MORE : इस सरकारी स्कूल के शिक्षक स्वयं के खर्चे पर बच्चों के लिए करा रहे हैं प्री-बोर्ड परीक्षा…

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र से फुरकान खां को अतिरिक्त महा निदेशक जवाहर कला केन्द्र जयपुर, ओपी बुनकर को विशेषाधिकारी यूआईटी से सचिव जोधपुर विकास प्राधिकरण, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी से एडीएम डूंगरपुर, छोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय को एसडीएम झाड़ोल से एसडीएम आसपुर, धर्मराज गुर्जर को एसडीएम सलूम्बर से गंगरार चित्तौडगढ़़, कृष्णपाल सिंह चौहान को परियोजना अधिकारी टीएडी से एसडीएम भीलवाड़ा में लगाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो