2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम आसमान में लहराएगें

डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम आसमान में लहराएगें मकर संक्रांति की तैयारियां पतंगों से सजा बाजार

less than 1 minute read
Google source verification
डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम आसमान में लहराएगें

डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम आसमान में लहराएगें

प्रमोद सोनी/ उदयपुर. (makar sankranti)मकर संक्रांति पर्व 14 व 15 जनवरी को दोनों दिन मनाया जाएगा। पर्व को लेकर घरों और बाजारों में तैयारियां शुरू गई है। इस अवसर पर सितोलिया, मारदड़ी, पतंगबाजी आदि होंगे। मेवाड़ में दान-पुण्य के साथ ही पारंपरिक खेल खेलने की परंपरा का निर्वाह होगा। पारंपरिक खेलों को लेकर युवाओं एवं बच्चों में उत्साह है, वहीं बाजारों में गेंदों एवं पतंगों की दुकानें सज गई हैं। विभिन्न रंग और विशेषताओं वाली पतंगें बच्चों और युवाओं को आकर्षित कर रही हैं। हालांकि मेवाड़ में मकर संक्रांति के बजाय निर्जला एकादशी पर पतंग उड़ाने की परंपरा है लेकिन कुछ वर्षों से संक्रांति पर भी यहां पतंगें उडऩे लगी है। विक्रेता विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में गर्मियों की छुट्टियों में पतंगें ज्यादा बिकती है, लेकिन गत चार-पांच वर्षोंं से संक्रांति पर भी पतंगें उडऩे लगी है। इसके चलते इस पर्व पर भी पतंगों की डिमांड बढऩे लगी है। शर्मा का कहना है कि संक्रांति पर इस बार विशेष तरह की पतंगें मंगवाई है, इसमें बच्चों की पहली पसंद कार्टून वाली डोरेमोन, मोटू-पतलू, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो की पतंगें हैं। पतंगें 2 से 50 रुपए तक बिक रही है। दुकानदारों ने बताया कि बरेली का धागा ज्यादा बिक रहा है। सादा धागे का गिट्टा भी बिक रहा है। दूसरी ओर घरों में तिल के विविध व्यंजन के साथ ही खींच बनाया जाएगा। इसके चलते बाजार में तिल, गुड़ आदि की खूब बिक्री हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग