
खेत में गेहूं की फसल की बुवाई करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आए अधेड़ की मौत, मामला दर्ज
उदयपुर/ जावरमाइंस. क्षेत्र के समीपवर्ती पालोदड़ा में गेहूं की फसल बोते समय ट्रैक्टर की चपेट में आए अधेड़ ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। थाने के एसआई हिम्मतसिंह राणावत ने बताया कि पालोदड़ा बोरी मगरी निवासी कालू (65) पुत्र लालजी मीणा खेत में गेहूं की फसल की बुवाई कर रहा था। तभी खेत में सक्रिय ट्रैक्टर के चालक ने अनियंत्रित होकर उसे चपेट में ले लिया। घायल कालू को उसके पुत्र राजू ने तत्काल चिकित्सालय पहंचाया, जहां दौराने उपचार महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई। राजू ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
युवती की गुमशुदगी दर्ज
जावरमाइंस. ग्राम पंचायत ओड़ा निवासी एक पिता ने उसकी पुत्री की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पीडि़त फतहलाल ने बताया कि उसकी पुत्री प्रियंका (19), जो कि कॉलेज में अध्ययनरत है, 10 नवंबर की रात को घर से घूमने निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। पीडि़त ने बताया कि उसने बेटी की तलाश नजदीकी रिश्तेदारों के यहां भी की है।
स्थायी वारंटी गिरफ्तार
जावर माइंंस. टीडी थाना पुलिस ने 18 वर्ष से वांछित स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। इससे पहले पुलिस ने भुज, गुजरात के वाडिया थाना नालिया अब्रास निवासी करीम हाले पुत्र दोस्त मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।
वांछित आरोपी को जेल भेजा
झल्लारा. अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के मामले में बीते पांच साल ेसे वांछित आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। इससे पहले पुलिस दल में शामिल महेंद्रसिंह, अनूपसिंह ने दिल्ली में दबिश देकर आरोपी कदमसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Published on:
17 Nov 2018 02:23 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
