
राजपूत समाज की राजस्थान में ये शादियां होंगी अनूठी: शराब पूरी तरह प्रतिबंधित, वर-वधू रोपेगा नीम वृक्ष
उदयपुर. राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग की ओर से बसंत पंचमी पर हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला रावजी का हाटा में प्रस्तावित 24वें सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर रविवार को आवश्यक बैठक हुई। इसमें संस्थान के पदाधिकारियों की शिरकत रही। संभागीय महामंत्री गणपत सिंह पंवार ने बताया कि महासभा राजस्थान प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई संभागीय बैठक में 10 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समितियों का गठन हुआ।
समारोह संयोजक कोमल सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में स्वागत समिति, भोजन समिति, क्रसमिति, पारितोषिक वितरण समिति, महिला व्यवस्था एवं क्रय समिति, आमंत्रण समिति, भेंट एवं सामान वितरण समिति, आवास व्यवस्था समिति, विधि समिति, पांडाल एवं मंडप समिति, जल विघुत व्यवस्था समिति, प्रेस एवं प्रचार प्रसार समिति आदि विभिन्न समितियों के संयोजकों व सदस्यों की घोषणा की गई।
सामुहिक विवाह समारोह सहसंयोजक नाहर सिंह पंवार व हरिसिंह सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष राजपूत महासभा की ओर से आयोजित होने वाले २४वें समारोह में अभी तक अहमदाबाद, राजसमंद, बांसवाड़ा, कुराबड़, राजसमन्द व उदयपुर के छह जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
सुबह 8 बजे से होंगे आयोजन
महिला समिति अध्यक्ष सरस्वती तंवर ने बताया कि बसंतपंचमी की सुबह 8 बजे सभी वर वधुओं की शोभायात्रा घोड़ों व बघ्घियों से निकलेगी। व्यायामशाला से होते हुए आयोजन पुन: यहीं पहुंचेगा। सह संयोजक देवीसिंह राणावत व यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि शोभायात्रा के पश्चात विवाह स्थल पर सभी वर क्रमानुसार तोरण की रस्म करेंगे। तदुपरांत वरमाला की रस्म होगी पर्यावरण की रक्षा के लिए नवदम्पती प्रतिवर्ष दो नीम के वृक्षों को लगाने का संकल्प लेंगे। प्रात: 11 बजे पाणिग्रहण संस्कार विख्यात सनातनी पंडित व्यासपीठ पर विराजित होकर आठ सहयोगीयो द्वारा वैदिक विधिविधान व मेवाड़ की राजपूती रस्मों के अनुसार विवाह पूरा कराएंगे। आठवें फेरें मे कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में दंपत्तियों को संकल्पित कराया जाएगा।
संभागीय बैठक में शंकर सिंह मौर्य, यशपाल सिंह सिसोदिया, भंवर सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह राठौड़, मनोहर सिंह झाला, रामसिंह खींची, तेजसिंह सिसोदिया एवं अन्य मौजूद थे।
Published on:
03 Feb 2019 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
