18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Farmers Day: उदयपुर के इस किसान ने किए खेती में ऐसे प्रयोग कि बन गए दूसरों के लिए आदर्श, आज कमा रहे लाखों में

झाड़ोल तहसील क्षेत्र के कोल्यारी में नानालाल ने अपने काम में लगातार प्रयोग किए। आखिरकर सफेद मूसली की उपज पाने में कामयाबी पाई।

2 min read
Google source verification
farmer nanalal sharma

फलासिया. कोल्यारी के नानालाल शर्मा इलाके के दूसरे किसानों के लिए आदर्श बने हैं। कमाई है सालाना पांच लाख रुपए। आदिवासी बहुल और अतिपिछड़े झाड़ोल तहसील क्षेत्र के कोल्यारी में नानालाल ने अपने काम में लगातार प्रयोग किए। आखिरकर सफेद मूसली की उपज पाने में कामयाबी पाई। इस सफर में 3500 किसान उनके हमकदम हैं।


शर्मा का यह सफर 17 साल का है। पहले स्वयंसेवी संस्था में थे, लेकिन खेती की ओर रुझान ने नौकरी नहीं करने दी। खेती के शुरुआती दौर में ही पारंपरिक खेती रास नहीं आई। नवाचार शुरू किए। कई बार नाकामियां हाथ लगी, लेकिन लक्ष्य नहीं बदला। पहले उड़द बोया। फिर साल 2001 में काथौड़ी समुदाय के लोगों को जंगलों से सफेद मूसली लाकर बेचते देख इसी की खेती करने का मानस बनाया। उसी साल जुलाई में शर्मा पानरवा वन रेंज में धरावण के जंगलों से मूसली के पांच हजार पौधे ले आए, जिन्हें अपने खेतों में रोपा। इन्हीं की जड़ों से अगले साल बुवाई शुरू की। चार दिन बाद ही बीजों के साथ ही नवाचार का भी अंकुरण हो गया। अगले ही साल शर्मा को 80 हजार की अतिरिक्त आमदनी हुई। फिर इस किसान ने पलटकर नहीं देखा। सफेद मूसली की खेती को दूसरे किसानों तक पहुंचाने के प्रयास शुरू किए। उनके प्रयासों का नतीजा है कि इस साल तहसील क्षेत्र के 3500 किसानों ने 13 करोड़ से ज्यादा की मूसली उपजा ली है।

READ MORE: यहां रहस्यमयी तरीके से हर दिन हो रही पशुओं की मौत, आखिर क्या है इन मौतों का राज


मूसली के कैप्सूल बनाकर बेच रहे

सफेद मूसली की खेती शुरू करने के बाद दस साल तक शर्मा फसल बाजार में बेच रहे थे। फिर कदम बढ़ाया और वर्ष 2012 में मूसली के कैप्सूल बनाकर बेचना शुरू किया। काम ने रफ्तार ऐसी पकड़ी कि आज इससे हर साल सवा लाख से भी ज्यादा कैप्सूल बेचकर करीब ढाई लाख रुपए व इसके अतिरिक्त दो क्विंटल से ज्यादा सूखी मूसली सीधे बाजार में बेच तीन लाख की कमाई कर रहे हैं। वह अपने खेतों में स्ट्रॉबेरी, आंवला, साबुदाने के पौधे सहित अन्य कई किस्में उगा रहे हैं।