
प्रतिभा का परिचय दें, आगे बढ़ें और देश सेवा करें
उदयपुर. mewar Girls meets pm modi 'कहां रहती हो गांव, कस्बे या शहर में, प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाई करती हों, खाने में क्या खाती हो, सहित स्कूल कैसे जाती हो जैसे सहज और साधारण से सवालों ने मेवाड़ की बेटियों का दिल छू लिया।Ó ये सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पूछे। इतना बड़ा पद होने के बावजूद मोदी सहज हो सकते हंै यह सोचकर ही बेटियां गद्गद् हो उठी।
जनजाति क्षेत्र में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अर्जुनलाल मीणा की पहल पर जनजाति क्षेत्र की 36 प्रतिभावान बेटियां बुधवार को नई दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली। मुलाकात के दौरान मोदी ने बेटियों से कई सवाल किए और उन्हें जीवन में प्रतिभा का परिचय देने और देश सेवा करने के लिए पे्ररित किया। इस दौरान मेवाड़ी दल की ओर से प्रधानमंत्री को प्रतीक चिह्न और श्रीनाथजी का प्रसाद भी भेंट किया गया। इस पर मोदी ने श्रीनाथजी के दर्शन की इच्छा भी जताई। mewar Girls meets pm modi
सांसद मीणा ने बताया कि इन बेटियों को बुधवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही दिखाई गई और संसद का अवलोकन कराने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करवाई गई। इसके बाद इन्हें दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। mewar Girls meets pm modi
बता दें, ये बेटियां 12 दिसंबर की शाम दिल्ली से प्रस्थान कर 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे उदयपुर में सांसद कार्यालय पहुंचेंगी। इस दौरान कर्मचारी नेता कमल बाबेल, कमल कुमावत, प्रवीण दक, भूपेंद्र वीरवाल आदि भी साथ थे।
Published on:
12 Dec 2019 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
