11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : मेहमान परिंदे विंटर हॉलिडेज पर पहुंचे बर्ड विलेज मेनार, अब वेलेंटाइन मना कर ही लौटेंगे अपने देस

सर्दी के साथ उदयपुर जिले के बर्ड विलेज मेनार की खूबसूरती बढ़ रही है। कारण, प्रवासी पक्षी यहां के धंड तालाब और ब्रह्मसागर का रुख कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
menar

उमेश मेनारिया/ मेनार. बर्ड विलेज के नाम से मशहूर हुए मेनार के जलाशयों पर विदेशी मेहमान परिंदों का आना शुरू हो गया है शनिवार की शाम जब प्रवासी पक्षियों के झुंड ने धण्ड तालाब पर उतरने से पहले डूबते सूरज और इन मेहमान परिंदो का नजारा दिलकश था ।
विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पहुंच चुके हैं जो जो सर्दी पड़ेगी इनकी संख्या में इजाफा होगा फरवरी के अंत तक इनका बसरा रहेगा मेनार के दोनों तालाब पर प्रतिवर्ष करीब 150 प्रजातियों के देशी विदेशी मेहमान परिंदा डेरा डालते हैं । मेनार के धण्ड तालाब एवम् ब्रह्म सागर एवम् इसके आस पास क्षेत्र के इलाकों में कुछ देशी और विदेशी पक्षियों का कलरव बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि अभी आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या शुरुआती दौर में है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे वैसे इनकी संख्या में इजाफा होने लगेगा ।