
झंकार में निकलकर सामने आए मिस्टर और मिस: वेलेन्टाइन पर गूंजे गीत
उदयपुर. कला महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव झंकार 2019 का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा थे। मिस्टर एण्ड मिस झन्कार 2019 तथा फैशन शो का आयोजन हुआ। छात्रसंघ अध्यक्ष भाग्योदय सोनी ने बताया की मिस झंकार 2019 पूजा रावल रहीं, जबकि मिस्टर झंकार फिरोज शेख रहे। दूसरा स्थान में ओमप्रकाश मीणा तथा तृतीय स्थान पर रोहित साहू रहे। इसी तरह मिस झंकार में द्वितीय स्थान पर प्रिया सुथार तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान रही। प्रो. शर्मा ने विभिन्न पुरस्कारों का वितरण प्रतिभागियों मेें किया। मेंहदी में किरण छीपा प्रथम, सूल्ताना बानू द्वितीय तथा करिश्मा पहाडिय़ा तृतीय रही। रंगोली में प्रीति निमावत प्रथम, कल्पना सालवी द्वितीय तथा नम्रता मीणा तृतीय रही। फेस पेंटिंग मेें कपिल दर्जी प्रथम, अंकिता पाण्डे द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से साक्षी ंिसंघवी व रेनी जैन रहे। सोलो सोंग में आकाश प्रथम, राहुल मीणा द्वितीय तथा अमनदिप कोली तृतीय रहे। सोलो डान्स में कृष्णा खरवड़ प्रथम, लीना साहू द्वितीय तथा लवलीन राणावत तृतीय रहे। ग्रुप डान्स में कृतिका एवं ग्रुप प्रथम, जीनत बानू एवं गु्रप द्वितीय तथा दीपिका टांक एवं गुु्रप तृतीय रहे।
रंगारंग प्रस्तुतियों में बांधा समां
राजस्थान विद्यापीठ के संघटक कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह उड़ान के दौरान विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बतौर अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. सुनीता मुर्डिया, प्राचार्य डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव एंव अन्य मौजूद थे। राजस्थान एकल नृत्य, समूह नृत्य, सोलो सोंग पर बालिकाओं ने ठुमके लगाए। श्रेष्ठ प्रतिभोगियों को सम्मानित किया गया।
Published on:
15 Feb 2019 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
