26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG!! उदयपुर में हुई इन भर्ती परीक्षा में बच्चों के भविष्य से हुआ ऐसा खिलवाड़, 25 विषयों में 162 प्रश्न गलत

उदयपुर . सुखाडिय़ा विवि की ओर से विभिन्न विषयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा हुई थी।

2 min read
Google source verification
mistakes in Teacher recruitment process written exam in mlsu udaipur

भुवनेश पण्ड्या / उदयपुर . सुखाडिय़ा विवि की ओर से विभिन्न विषयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जो स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा हुई थी। इनके 25 पेपर में 162 प्रश्न गलत थे। खास बात ये कि गणित में 26 और फिजिक्स में 17 प्रश्न गलत थे जिनके अंकों को अन्य प्रश्नों में बंटवारा किया जाएगा। आश्चर्य है कि उच्च शिक्षण संस्थान की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों में इतनी त्रुटियां कैसे संभव है?

READ MORE: उदयपुर में यहां लगी आग ने एक परिवार से छिना उसका अशियाना, अनाज-कपड़े-नकदी सहित सब जलकर हुआ राख

उत्तर कुंजियों में निकाली गलतियां
सभी विषयों की उत्तर कुं जियों को 20 अप्रेल को वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया था। इसके बाद मिली आपत्तियों में ये सामने आया कि प्रश्नपत्रों में शामिल ये प्रश्न गलत हैं। इसके बाद इन प्रश्नों को हटाकर पूर्णांक को शेष प्रश्नों में बांटा गया है।


यूं मिलेगी स्कोर शीट: स्कोर शीट के लिए अभ्यर्थी अपनी जन्म तिथि व रोल नम्बर लिखकर अपनी स्कोर शीट प्राप्त कर सकेगा। कई अभ्यर्थियों ने न्यूनतम योग्यता से जुड़े दस्तावेज, अंकतालिका, योग्यता दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र व अन्य उपाधि आवेदन में संलग्न नहीं की है, यदि वे 18 मई तक ये विवि में उपलब्ध नहीं करवाएंगे तो वे अयोग्य करार दिए जाएंगे।

READ MORE: उदयपुर में रोडवेज बस और निजी बस में हुई ऐसी प्रतिस्पर्धा कि यात्रियों की जिन्दगी तक लगा दी दांव पर, खतरनाक टक्कर से 15 लोग हुए घायल


साक्षात्कार 21 को : स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का 21 मई को साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के लिए टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 1:10 के अनुपात में बुलाया जाएगा।

इस विषय में इतने गलत

फिजिक्स- 17
इतिहास- 12
बायो कैमेस्ट्री- 08
बायो टेक्नोलॉजी- 08
बैंकिंग और बिजनेस इको- 02
अकाउंन्टिग-स्टेटिस्टिक्स- 6
भूगोल- 07
अंग्रेजी- 02
अर्थशास्त्र- 03
कैमेस्ट्री- 07
कम्प्यूटर साइंस- 11
बॉटनी- 10
बायोटेक - 08
राजनीति विज्ञान- 09
जुलॉजी- 06
गणित- 26
स्टेटिस्टिक्स - 04
समाजशास्त्र व फार्मेसी में 1-1
संस्कृत में एक भी गलत नहीं
सायकोलॉजी- 04
माइक्रोबॉयोलॉजी- 04
लाइब्रेरी व सूचना विज्ञान- 01
जैनोलॉजी व प्राकृत- 01
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 04

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग