चंदनसिंह देवड़ा /उदयपुर. मेवाड़ में एक बार फिर मेघ मेहरबान हुए हैंं। गुष्वार को जिले के कई हिस्सों मेंं मूसलाधार बारिश हुई। भीण्डर,कुराबड़,मेवल क्षेत्र मेंं गर्जना के साथ मेघ बरसे जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। कड़कड़ाती बिजली और काली घटाओं के साथ यह बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी बहना शुरू हो गया। मानो सड़केंं नदियां बनकर बह रही हो। भीण्डर क्षेत्र में आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी की सड़कोंं पर वाहन तक रूक गए। कुराबड़ बम्बोरा,सराड़ा के अलावा मेवल के कई हिस्सों मे जोरदार बरसात हुई है। उदयपुर शहर मेंं भी जोरदार बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। जलाशयों मे पानी की आवक शुरू हो गई है। इस बारिश से कई नदी नाले चल पडे़ हैंं वहीं जिले में छोटे बड़े एनिकट भी छलकने शुरू हो गए हैंं। मौसम अभी भी साफ नहींं हुआ है जिससे और बारिश होने के पूरे आसार हैंं।