3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने 14 साल के बेटे की हत्या की, पुलिस को कॉल करके बोली- ‘मैंने बेटे को मार दिया’

शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के सहेलीनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां निवासी एक परिवार में मां ने अपने ही 14 साल के बेटे की हत्या कर दी। जिसके बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके घटना की सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Mother killed 14 year old son in udaipur

उदयपुर। शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के सहेलीनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां निवासी एक परिवार में मां ने अपने ही 14 साल के बेटे की हत्या कर दी। जिसके बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके घटना की सूचना दी। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।

अम्बामाता थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मनीषा पत्नी दीपक पारीख ने अपने 14 साल के बेटे पुरंजय की हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की बताई गई है। उस समय पुरंजय सो रहा था। मां मनीषा उसके पास पहुंची और रस्सी डालकर गला घोंट दिया। नींद में दम घुटने पर बच्चे ने संघर्ष भी किया, लेकिन बच नहीं पाया। करीब आधे घंटे बाद आरोपी मां ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया। कहा कि वह अपने बेटे को मार चुकी है। इस पर पुलिस हरकत में आई और अम्बामाता थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया, वहीं हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें : नवजात चोरी मामला: महिला ने कहा-"पति और बेटी को खुश करने के लिए चुराया था बच्चा"

पुलिस पहुंची तो परिजनों को पता चला
मकान के भूतल पर पुरंजय के दादा-दादी और ताऊ रहते हैं, जबकि वह माता-पिता के साथ पहली मंजिल पर रहता था। मनीषा के कॉल पर पुलिस पहुंची तब तक दादा-दादी को घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने फस्र्ट फ्लोर पर जाना चाहा तो दरवाजा बंद था। ऐसे में बाहर से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर खिड़की खोलकर दरवाजा खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें : पत्नी को पीहर छोड़कर घर के लिए निकला, पेड़ से लटका मिला पति का शव, घर में पसरा मातम