
मौके पर मौजूद पुलिस और इनसेट में मृतक किशनलाल। फोटो: पत्रिका
उदयपुर/झाड़ोल। बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी गांव में बहन के ससुराल गए एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंकने का मामला सामने आया है। युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार झाड़ोल निवासी किशनलाल (25) पुत्र पन्नालाल भाट बुधवार को अपनी बहन को ससुराल मादड़ी छोड़ने गया था। किसी व्यक्ति का बार-बार फोन आने के बाद किशनलाल करीब 7 बजे वापस झाड़ोल की ओर निकला। लेकिन काफी देर बाद वह झाड़ोल नहीं पहुंचा। चिंतित पिता पन्नालाल ने फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।
गुरुवार सुबह को मादला-पीपलबारां मार्ग पर एक खेत में एक बाइक और खेत के पास ही युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाघपुरा पुलिस थाने में दी। सूचना पर थानाधिकारी वेलाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह भी मौके पर पहुंचे। शिनात के बाद युवक का शव झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाया। थानाधिकारी ने बताया कि शंका के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक किशनलाल के जीजा शांतिलाल एवं मादड़ी निवासी समुद्र पुत्र नारायणलाल भट्ट के बीच आपसी विवाद चल रहा था। किशनलाल के मादड़ी आने की सूचना मिलने पर बुधवार शाम को बार-बार फोन कर उसको बुलाया गया था। उसके बाद किशनलाल की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें
Published on:
27 Jun 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
