19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, दिनभर चुनाव प्रक्रिया में था सक्रिय

फलासिया थाना क्षेत्र के सोम गांव में शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर दी। पत्थरों से सिर और मुंह कुचला शव मिला। परिजनों ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur_1.jpg

झाड़ोल (उदयपुर)। फलासिया थाना क्षेत्र के सोम गांव में शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर दी। पत्थरों से सिर और मुंह कुचला शव मिला। परिजनों ने चुनावी रंजिश के चलते हत्या आशंका जताई है।

पुलिस ने बताया कि सोम निवासी कांतिलाल (45) पुत्र नाथूलाल की हत्या हो गई। वह शनिवार दिनभर चुनावी प्रचार कर रहा था। शाम को अपने छोटे भाई मुकेश के घर गया। वहां से अपने घर जाने के लिए रात 9 बजे निकला था। पगडंडी के रास्ते से गुजर रहा था। घर से 100 मीटर दूरी पर था, जहां पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह 7 बजे युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को बताया गया। परिजन आरोपियों का पता लगाने की बात पर अड़ गए। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया तो शव झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पथराव, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

राजनीतिक द्वेषता - विधायक
कांतिलाल भाजपा कार्यकर्ता था। मतदान कराने में वह पूरी तरह सक्रिय था। जिसके बाद उसकी हत्या हुई है। जातिगत या किसी अन्य तरह की दुश्मनी सामने नहीं आई। विरोधियों के शामिल होने की आशंका है। यह राजनीतिक द्वेषता की वजह से हो सकता है।
बाबूलाल खराड़ी, विधायक, झाड़ोल

यह भी पढ़ें : कामां में कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे से मारपीट तो फतेहपुर में 2 गुटों में तनाव, राजस्थान में चुनाव के बीच इन 6 जगहों पर हुआ बवाल