1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जश्न-ए-परवाज में सूफी तरानों ने जमाई रंगत

- उषा मंगेशकर को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट सहित 7 को मिला सृजन प्रेरक अवार्ड musical performance in udaipur

2 min read
Google source verification
जश्न-ए-परवाज में सूफी तरानों ने जमाई रंगत

जश्न-ए-परवाज में सूफी तरानों ने जमाई रंगत

उदयपुर . musical performance in udaipur 'यार मेरा, राग मेरा.....Ó, 'है जिसका जलवा नजर-नजर में खुदा वही...Ó और 'छाप तिलक सब छीनी रे मौसे नैना मिलाय के....Ó जैसे कलामों पर सुर रसिकों की ढेर दाद पाईं ख्यात सूफी व गजल गायिका कविता सेठ ने। वे रविवार को भारतीय लोककला मंडल के मुक्ताकाशी मंच पर सृजन द स्पार्क की ओर से आयोजित एक सुकून जश्न-ए-परवाज के पांचवें संस्करण की म्यूजिकल नाइट में प्रस्तुति दे रहीं थी।

कार्यक्रम के दौरान उभरती गायिका मरीशा दीक्षित, महत्वा व कनिष्का वर्मा ने भी 'मौला-मौला मेरे मौला....Ó 'चेहरे पे लिख के लाया हूं तो क्या...Ó और 'तुम्हीं समझ लो....Ó जैसे सुमधुर गीतों से सभी दिल जीत लिया। musical performance in udaipur

इससे पूर्व समारोह में सारेगामा कार्यक्रम फेम टीवी प्रोड्यूसर गजेन्द्रसिंह को सृजन खेमचन्द प्रकाश अवार्ड, ऊर्दू के प्रसिद्ध लेखक एवं आईपीएस कैसर खालिद को सृजन अमीर खुसरो अवार्ड, ख्यात रंगकर्मी व निर्देशक भानू भारती को सृजन वीडी पलुसकर अवार्ड, उद्योगपति एवं फिलान्थ्रोपिस्ट अनिल मुरारका को सृजन ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड, टीवी एवं बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्रपालसिंह को सृजन नन्दलाल बोस अवार्ड, मध्यप्रदेश के आर्ट एवं कल्चर विभाग के प्रमुख सचिव पंकज राग को सृजन मदन मास्टर अवार्ड तथा कवयित्री डॉ. कविता किरण को सृजन स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि शीघ्र ही शहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इधर, हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से देश की ख्यात पाश्र्वगायिका उषा मंगेशकर को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड स्वरूप एक लाख नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस दौरान डीआईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, मधु खमसेरा, शैलेष लोढ़ा, डॉ. स्वाति लोढ़ा, हिजिंलि के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, मुख्य वित्त अधिकारी स्वयं सौरभ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। musical performance in udaipur

लता दीदी जैसी गायिका इस देश का गौरव है

सम्मान पाकर उषा मंगेशकर ने कहा 'लता दीदी कैसे गाती है, यह दुनिया जानती है। वे देश का गौरव हैं। मुझे विश्वास है कि ऐसे गानें और गायक अगले सौ वर्षो तक नहीं आ पायेंगे। मुझे दीदी ने मुंबई से आते समय कहा था कि अवार्ड लाकर मुझे दिखाना।Ó समारोह के दौरान आमजन की फरमाइश पर उन्होंने 'ऐ मेरे वतन के लोगों....के बाद 42 वर्ष पूर्व गाये फिल्म संतोषी माता का गीत 'मैं तो आरती उतारूं रे....Ó सुनाकर प्रशंसकों की तालियां व अभिवादन स्वीकार किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग