
उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से पहले इन्द्र देवता आसमां से बरस पडे़। सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सभा स्थल पर बारिश शुरू हो गई। करीब प्रन्द्रह मिनट तक तेज बारिश हुई जिससे सब इधर-उधर भागे, वैसे डोम में बैठे लोग आराम में थे, बारिश बंद होने के बाद एकाएक धूप भी निकली तो भाजपा नेताओं व मंत्रियों ने राहत महसूस की।
सभा स्थल के अंदर सरकार के मंत्री गुलाबचंद कटारिया व युनूस खान जनता को समझा रहे थे, कि मोदी की जोरदार अगवानी करनी है, मोदी जब मंच पर आ जाए तब कोई बीच में से उठकर नहीं जाए। सभा स्थल पर जयजयकार के नारों के साथ भीड जमा हो रही थी। सभा स्थल के बाहर और अंदर की तरफ भारी संख्या मेंसुरक्षा बल लगा रखा है, हर अंदर आने वालों की जांच की जा रही है और पास देखे जा रहे हैं, मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को गाडियो के साथ अंदर आने दिया गया लेकिन उनके साथ जो भी गाडी़ में थे उनको उस गाडी़ में नहीें जाने दिया, एसपीजी व राजस्थान पुलिस के जवान चप्पा चप्पा पर तैनात किए गए हैं, खेल गांव के बाहर की मुख्य सड़क को जहां भाजपा ने अपने झंडों व मोदी के होडिग्स से सजा रखी है वहीं पूरी सडक पर पुलिस जगह जगह तैनात कर रखी है, नए आरटीओ आॅफिस के बाहर से ही वाहनों की चेकिंग हो रही है और पास वाले वाहनों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
सभा स्थल पर सरकार के कई मंत्री पहुंच चुके हैं, पीएम के मंच के कुछ दूरी पर बनाए हैेलीपेड पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त कर रखा है। पीएम मोदी तय समय से पन्द्रह मिनट पहले उदयपुर पहुंचेंगे। उदयपुर शहर के चारों तरफ की सडकों पर मोदी के नारे लग रहे थे, पुलिस ने बहुत दूरी पर ही लोगों को रोक लिया और वाहनों की पार्किंग करवाने के बाद अंदर जाने दिया, इसके अलावा भारी वाहनों को तो कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया। सुरक्षा की लिहाज से सभा स्थल वाले क्षेत्र में आने वाले स्कूल, काॅलेजों में अवकाश जारी कर दी। इस इलाके में आने वाले सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश का माहौल है।
--
- सभा स्थल के बाहर नमो टी स्टाल लगाई गई है
- पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता एक वेश में आए थे
- आदिवासी क्षेत्र से आने वाले कार्यकर्ता पारम्परितक वस्त्र में थे
- आदिवासी इलाके से आए कार्यकर्ता गवरी करते हुए अंदर प्रवेश कर रहे थे?
- कई मंत्री अपने इलाके के कार्यकर्ताओं को अनुशासन की सीख दे रहे थे
- मंत्री किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल आगे पीछे आए
- --
बीजेपी के झंडों से लहराई पहाडी
खेलगांव के पास की पहाडियों पर भी भाजपा के झंडे लगा रखे थे, खेलगांव की पहाडी पर भाजपा के झंडे नरेन्द्र मोदी के नाम से एन आकार में लगा रखे थे, पहाडी पर मोदी के बडे बडे होर्डिग्स भी लगा रखे है, इसके अलावा सभा स्थल पर केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजना की प्रदर्शनीभी लगाई गई, मीडिया सेंटर भी बनाया गया।
Updated on:
29 Aug 2017 12:01 pm
Published on:
29 Aug 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
