
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 18 को, आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर है...कहीं चूक मत जाना..
उदयपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर की ओर से 18 नवम्बर को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। मानव संसाधन व विकास मंत्रालय की ओर से केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत यह स्कॉलरशिप वर्ष 2008 से दी जाती है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर रखी गई है। परीक्षार्थी को आवेदन पत्र संस्थान प्रधान के पास इस तिथि तक जमा करवाना होगा।
----
इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठ में उत्तीर्ण राज्य के प्रतिभाशाली चयनित 5471 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इसे कक्षा नौ से 12 तक नियमित दिया जाता है।
---
उदयपुर में 194 का कोटा
उदयपुर में 194
अजमेर- 184
जयपुर- 473
जोधपुर- 202
बीकानेर- 141
भरतपुर- 239
----
संभाग के जिले का कोटा
बांसवाड़ा 131
चित्तौडगढ़़ 101
डूंगरपुर 109
प्रतापगढ़ 65
राजसमन्द 94
यहां उल्लंघन की शिकायत, वहां धड़ल्ले से टी शर्ट से प्रचार
उदयपुर. लिंगदोह समिति की ओर से तय मापदण्डों के बाद भी प्रत्याशी सारे कायदे हवा में उड़ा रहे हैं। हाल ये है कि प्रत्याशी बकायदा अपने नाम वाले टी शर्ट बांटकर प्रचार कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने ये टी शर्ट विद्यार्थियों को बांटे हैं, ताकि वे कॉलेज आते समय इस टी शर्ट को पहने और इससे प्रचार करें। सुखाडिय़ा विवि में केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे एबीवीपी के प्रत्याशी हिमांशु बागड़ी और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुखदेव डांगी के नाम छपी टी शर्ट पहन विद्यार्थी घूम रहे हैं। दूसरी ओर, महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विवि के पूर्व इकाई अध्यक्ष बुदाराम चौधरी ने सीटीएइ कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी दिवाकर चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है कि वह अपने नाम की टी शर्ट विद्यार्थियों में बांट रहे हैं। साथ ही रात्रि में छात्रावास में प्रवेश कर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी रखी।
Published on:
30 Aug 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
