
Good News : राजस्थान का ये हाइवे मॉडल स्ट्रेच के रूप में चुना, अब सेफ्टी के लिए बहुत कुछ करेंगे
मुकेश हिंगड़
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने राजस्थान के एक नेशनल हाइवे को मॉडल स्ट्रेच के रूप में चुना गया है। इससे अब हाइवे पर सेफ्टी को लेकर बड़े स्तर पर काम किया जाएगा और जहां जरूरत होगी वहां के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों को मजबूत एवं टिकाउ बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने हाईवे के मॉडल स्ट्रेच के रुप में विकसित करने की योजना तैयार की जिसके तहत राज्य में फिलहाल पहले चरण में उदयपुर-मंगलवाड़-चित्तौडगढ़़ हाइवे का चयन किया गया है।
यह सब होगा मॉडल स्ट्रेच में
- सडक़ संकेतक, सडक़ की मार्किंग
- हाइवे पर सुरक्षा से लेकर उचित जंक्शन
- उचित ड्रेनेज
- पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए जगह
- स्ट्रीट लाइट
- जरूरत के अनुसार पेड़-पौधे
- टोल प्लाजा पर जरूरत के अनुसार बुनियादी सुविधाएं
- जरूरत के अनुसार सीसीटीवी कैमरा
- ब्लैक स्पॉट पर खास निगरानी रखेंगे
इनका कहना है...
नेशनल हाइवे उदयपुर-चित्तौडगढ़़ का मॉडल स्ट्रेच के रूप में चयन किया गया है। अब निर्देशों के अनुसार इसकी पालना में काम किया जाएगा।
- लोकेश सिंह राजपुरोहित, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
हाइवे पर अतिक्रमण भी हटाएंगे
इसके तहत हाइवे के दोनों तरफ जो भी अतिक्रमण हो रहे है वे स्थानीय पुलिस-प्रशासन के सहयोग से हटाए जाएंगे। इसमें हाइवे किनारे अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स जो वाहन चालकों को वाहन चलाते समय ध्यान भंग करते है उनको भी हटाया जाएगा। वैसे पिछले दिनों कोर्ट में केस जीतने के बाद नेशनल हाइवे ने कई जगह कार्रवाई भी की।
Published on:
27 May 2022 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
