26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र के इन 5 पांच दिनों में बन रहे हैं विशेष संयोग, शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

नवरात्र की शुरुआत के साथ ही यूं तो शुभ दिनों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन फिर भी शुभ मुहूर्त और विशेष योग को देखकर खरीदारी करना शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसे में इन दिनों शुभ योग-संयोग देखकर ज्वेलरी, प्रोपर्टी खरीदने से लेकर नए बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
navratri_shopping_shubh_muhurat.jpg

उदयपुर. नवरात्र की शुरुआत के साथ ही यूं तो शुभ दिनों की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन फिर भी शुभ मुहूर्त और विशेष योग को देखकर खरीदारी करना शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसे में इन दिनों शुभ योग-संयोग देखकर ज्वेलरी, प्रोपर्टी खरीदने से लेकर नए बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है। ज्योतिषियों के अनुसार, 18 से लेकर 23 अक्टूबर और दशहरे के अबूझ मुहूर्त तक खरीदारी के विशेष योग बन रहे हैं।

खरीदारी-निवेश के लिए शुभ मुहूर्त
पं. जगदीश दिवाकर ने बताया कि 18 से 23 अक्टूबर तक सर्वार्थसिदि्ध, अमृतसिदि्ध, रवि योग, त्रिपुष्कर योग आदि बन रहे हैं। ऐसे में इन विशेष योग में हर तरह की खरीदारी, रियल एस्टेट में निवेश और नए कामों की शुरुआत करना शुभ होगा। वहीं, दशहरा अपने आप में अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन भी खरीदारी की जा सकती है।

इस दिन ये शुभ योग और मुहूर्त -
- 18 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग प्रातः 6:32 से रात्रि 9:00 बजे तक
- 21 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग शाम को 7:54 से रात्रि 9:54 तक
- 22 अक्टूबर सर्वार्थसिद्धि योग प्रातः 6:34 से शाम को 6:44 तक
- 23 अक्टूबर को सर्वार्थसिद्धि योग प्रातः 6:35 से शाम को 5:14 तक, अमृत सिद्धि योग शाम 5:45 से 24 अक्टूबर प्रातः 6:35 तक
- 24 अक्टूबर को विजयादशमी अबूझ मुहूर्त - प्रातः 9:30 से 10:54 तक आभूषण, वाहन, नवीन वस्त्र,
प्रातः 10:54 से दोपहर 12:19 तक नवीन व्यापार, ज्ञानार्जन, नवीन लेखन, पुस्तक प्रकाशन, सरकारी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु सभी के लिए शुभ मुहूर्त, 12:19 से 1:43 तक सभी शुभ कार्य की सफलता के लिए

विजय मुहूर्त : अपराह्न 2:18 से 3:05 तक

यह भी पढ़ें : 16वीं शताब्दी में जैसोर से लाई गई शिला, दिया महिषासुर मर्दिनी का रूप, आज देशभर से आते हैं भक्त

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग