scriptvideo : घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू, माता के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता | Navratri Festival, Navratri 2018, Neemuch Mata Temple, Udaipur | Patrika News

video : घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू, माता के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

locationउदयपुरPublished: Oct 10, 2018 03:45:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

neemuch mata

video : घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू, माता के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

उदयपुर. शारदीय नवरात्र पर्व पर बुधवार को शुरू हुआ। शहर के प्रमुख माताजी मंदिर और देवरोंं में घट स्थापना के साथ ज्वारे बोए गए । जगह-जगह गरबा पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रमुख मंदिर अंबामाता, सुखदेवी माता, नीमज माता, कालका माता, चामुंडा माता मंदिरों पर कतारें लगी रहींं। शहर को वैष्णो देवी कहलाने वाली नीमज माता मंदिर पर सुबह 4:30 बजे से 7:30 बजे तक भक्तों की कतारें लगी रही है । पूरा मंदिर मार्ग माताजी के जयकारों से गूंज उठा। मन्दिरोंं में घट स्थापना के साथ ही घरों में भी घट स्थापना व ज्वारे बोये गए। नवरात्र स्थापना के साथ ही आज शाम से नौ दिनों तक गरबा शुरू हो जाएंंगे।
उदयपुर के सहित आस पास के विभिन्न गांवों एवं कस्‍बों में शारदीय नवरात्र को लेकर मातारानी के दरबार में स्थापना के उपलक्ष में पूरे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा जिसमेंं मातारानी के दर्शनों को लेकर प्रमुख मंदिरों पर कतारेंं लगी रही। भटेवर कस्‍बे में विभिन्न शक्तिपीठोंं पर बुधवार को शुभ मुहूर्त में धार्मिक अनुष्ठानों के बीच घट स्थापना एवं ज्वारे बोने के साथ नो दिवसीय नवरात्र महोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। इस महोत्सव को लेकर भटेवर में चामुंडा माता, कालिका माता, मेघा माता, अम्बा माता सहित विभिन्न शक्तिपीठोंं पर श्रद्धालुओंं ने विशेष पूजा अर्चना कर चढ़ावा चढ़ाते हुए माताजी के दर्शनों का लाभ लिया। वल्लभनगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता के मंदिर पर नवरात्र के उपलक्ष में सुबह शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई।
READ MORE : video : शारदीय नवरात्र को लेकर सज गए माता के दरबार, गरबा पांडालों में छाई रौनक

वहीं, उदयपुर जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ईडाणा के यहां बुधवार को शुभ मुहूर्त में ईडाणा माता ट्रस्ट संरक्षक लवदेव सिंह कृष्णावत के सानिध्य में घट स्थापना की गई। यहांं यज्ञशाला में महारूद्र और नवचण्डी यज्ञ प्रारम्भ हुआ जिसमें पंडितों के वैदिक मंत्राेेच्चार के साथ ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पूजन कर आहुतियां दी जो नौ दिनों तक चलेगा। इधर ट्रस्ट की ओर से भण्डारे की भी व्यवस्था की गईं है और गींगला पुलिस थाना अधिकारी मोतीराम के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो