script

उदयपुर के इस विश्वविद्यालय में एनसीसी के कैडेट्स को दी फायरिंग की ट्रेनिंग

locationउदयपुरPublished: May 12, 2019 04:15:54 pm

Submitted by:

madhulika singh

एनसीसी के वार्षिक शिविर का रंगारंग आगाज

ncc

पूर्व पार्षद के मकान में चोरी, नकदी व सामान ले गए, कार का सायरन बजने से हुई जाग

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में राज बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक शिविर का रंगारंग आगाज किया गया। इस शिविर के शुभारंभ में प्रथम दिन कैम्प कमांडेंट सुधाकर त्यागी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आसाम, दार्जिलिंग, हिमाचल, जम्मू कश्मिर, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र सहित भारत के अन्य राज्योंं से आए एनसीसी कैैडेट्स को दस दिवसीय शिविर के ओपनिंग ऐड्रेस में कैम्प के उद्देश्य, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, एवं कैम्प के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे जानकारी दी। कर्नल त्यागी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर के आयोजन से सामुदायिक ग़ुणो का विकास होता हैै, वर्तमान समय में अतिमहत्वपूर्ण हैैै, अनुशासन एवं सहनशीलता का विकास होता हैै। एनसीसी का मुख्य धेय किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य रखना है। कर्नल त्यागी ने शिविर में आगामी दिवसों में की जाने वाली गतिविधियों व कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके पश्चात यूनीसेफ कार्यकर्ता सिंधु बीनुजीत द्वारा कैैडेट्स को बाल अधिकार एवं सरक्षण पर व्याख्यान दिया। शिविर के शुभारंभ सत्र के अवसर पर कैैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण कर्नल त्यागी के नेतृत्व में दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो