जिसने जीवनभर शहर को मुहैया करवाए कफन व अन्येष्टि का सामान, उसी के शव को नसीब नहीं हुआ कफन, कांधा भी नहीं दे पाए बेटे
उदयपुरPublished: Feb 09, 2019 04:00:38 pm
स्वाइन फ्लू के खौफ का संवेदनहीन पहलू एमबी अस्पताल में आया सामने
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर . स्वाइन फ्लू को लेकर जहां शहरवासी खौफजदा है, वहीं चिकित्सा विभाग बेफ्रिक बना हुआ है। स्वाइन फ्लू के उपचार में लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन विभाग गम्भीर नहीं हुआ है। संवेदनहीनता का एक उदाहरण हाल ही सामने आए, जब जीवन भर लोगों को उनके घर पर कफन सहित अन्येष्टि का सामान पहुंचाने वाले राजूभाई को ही अपने अन्तिम समय में ढंग से उपचार तो दूर, कफन एवं पुत्रों का कांधा नसीब नहीं हो पाया। यह घटनाक्रम उनके बेटे की जुबानी इस प्रकार है: