20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम में कोई परिवर्तन नहीं 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम मुकाबले के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम मुकाबले के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने कहा ''रॉस टेलर और मिशेल सेंटनेर अभी तक चोट से उबर नहीं सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं, इसलिए दोनों खिलाड़ी निश्चित रुप से निराश होंगे। दोनों खिलाड़ियों की हालत में सुधार है और वे अगले महीने शुरु हो रहे टी-20 विश्वकप तक फिट हो जाएंगे।''

न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट के चौथे ही दिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों पारी और 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और उनकी टीम कप्तान के विदाई मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहेगी।

दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, डग ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्तिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, नील वेगनर, बीजे वेटलिंग, ल्यूक रोंची, केन विलियम्सन।