scriptVIDEO : घसियार में गायों को रिझाया, श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन हुए | news in udaipur | Patrika News

VIDEO : घसियार में गायों को रिझाया, श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन हुए

locationउदयपुरPublished: Nov 18, 2018 06:48:44 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

NEWS

घसियार में गायों को रिझाया, श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन हुए

प्रमोद सोनी/उदयपुर. शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर गोगुंदा मार्ग पर घसियार स्थित श्रीनाथजी के मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में भाग लेने के लिए शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिषर में दोपहर को गोवर्धन पूजा पूजा हुई व शाम को अन्नकूट हुआ।गोवर्धन पूजा के बाद शृंगारित गायों को ग्वालों ने रिझाया। मंदिर के मुखियाजी दोपहर में ठाकुरजी के विग्रह रूप को लेकर बाहर पधारे। इसके बाद प्रभु को भोग धराया गया। इसके साथ ही गोवर्धनजी की पूजा शुरू हुई। इसके तहत गोवर्धनजी को कुंकुम, अक्षत, पुष्प, चंदन, वस्त्र आदि भेंट कर आरती की गई। गोवर्धन पूजा के ग्वाल बालों का मंदिर मुखियाजी द्धारा उपरना व इकलाई प्रसाद देकर सम्मान किया गया। सम्मान के बाद श्रृद्धालुओं ने गोवर्धनजी की परिक्रमा की गई। उस दौरान ग्वालों ने बछड़ों वाली गायों को रिझाया। इस दौरान अन्य ग्वाले बछड़ों के समीप पहुंचते तो गाये उनके पीछे दौड़ कर अपने बछड़ो को सुरक्षित किया। इस दौरान एक ग्वाला गाय के बछड़े को लेकर दौड़ा तो गाय उसके पीछे दौड़ी इस दौरान ग्वाला बछड़े सहित गिर गया। गायों को रिझाने का दौरान शाम करीब पांच बजे तक चलता रहा।
READ MORE : ससुर ने कटवा दिया पुत्रवधू का टिकट !…सागवाड़ा में 28 साल बाद कटारा परिवार से बाहर भाजपा का टिकट

शाम को 5 बजे श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन हुए
इस दौरान श्रीनाथ मंदिर के बाहर रोड़ पर मेला भी लगा जिसमें आसपास के ग्रामीणों व श्रृद्धालु पहुचे। मेले में मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर लोगों ने घरेलू सामान खरीदने के साथ ही विविध व्यंजनों को का लुत्फ लिया।व शाम को मंदिर में अन्नकूट के दर्शन कर प्रसाद लाभ लिया। मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो