
अंतिम दिन 2500 लोगों ने देखी ऑर्किड की खूबसूरती
धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. वन विभाग की ओर से सज्जनढ़ बायोलॉजिकल पार्क की पार्र्किंग में लगे ऑर्किड फेेस्िटवल का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पौधों और फूलों की खूबसूरती देखने के साथ ही अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
अंतिम दिन मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. जीवी रेड्डी ने भी फेस्टीवल का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में लगे ऑर्किड और दक्षिणी राजस्थान में ऑर्किड की मिलने वाली प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, उपवन संरक्षक हरिणी वी, क्षेत्रीय वन अधिकारी लालसिंह आदि मौजूद थे। उपवन संरक्षक शैतानसिंह देवड़ा ने बताया कि फेेस्िटवल में बाहर से मंगवाए गए ऑर्किड के 110 पौधों को लोगों ने लागत मूल्य पर खरीदा। फेेस्िटवल समापन पर खरीदारों को पौधे वितरित किए गए। अंतिम दिन 2500 से अधिक लोगों ने फेस्टीवल देखा और यहां मौजूद विशेषज्ञों से ऑर्किड की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी समापन के बाद भी कई लोग यहां पहुंचे।
वन विभाग का पक्षी दर्शन पदभ्रमण शुरू
उदयपुर. वन विभाग की ओर से रविवार को पक्षी दर्शन पदभ्रमण कार्यक्रम शुरू किया गया। रविवार को होने वाले इस आयोजन में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले पक्षी प्रेमियों को विशेषज्ञ आसपास के वन क्षेत्रों में मिलने वाली पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वन्यजीव संरक्षक जीवी रेड्डी ने सुबह 7 बजे किया। पक्षी प्रेमियों को फतहसागर, रानी रोड, शिल्पग्राम मार्ग आदि का भ्रमण करवाया गया। डीएफओ सोहेल मजबूर और पक्षी विशेषज्ञ देवेंदर मिस्त्री ने प्रतिभागियों को 60 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों की पहचान कराई और उनके बारे में अन्य जानकारी दी। सारे अवलोकनों की एक बर्ड लिस्ट भी तैयार की गई। रेड्डी ने बताया कि वन विभाग ऐसे भ्रमण की रूपरेखा तैयार करेगा जिससे आमजन प्रकृति को नजदीक से अनुभव कर सकेंगे और पक्षी संरक्षण में वन विभाग के भागीदार बन सकेंगे। इस अवसर पर वन विभाग के राहुल भटनागर, आईपीएस मथारु, हरिनी वी., एसएस मीना एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। पदयात्रा कार्यक्रम में 26 पक्षीप्रेमियों ने हिस्सा लिया।
इकोटोन पार्क में होगा अगला कार्यक्रम
डीसीएफ शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि अगला पक्षी भ्रमण 5 अगस्त को बड़ी स्थित इकोटोन पार्क में सुबह 7 बजे शुरू होगा। पक्षी प्रेमियों को चेटक स्थित वन विभाग के सीसीएफ कार्यालय में पंजीयन करवाना होगा।
Published on:
30 Jul 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
