25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां नहीं रूक रहीं चोर‍ियां, अब तक पुल‍िस चोर‍ियों का खुलासा करने में और अपराध‍ियों को पकड़़ने में नहीं हुई कामयाब

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
theft

उदयपुर में यहां नहीं रूक रहीं चोर‍ियां, अब तक पुल‍िस चोर‍ियों का खुलासा करने में और अपराध‍ियों को पकड़़ने में नहीं हुई कामयाब

पारसोला . कस्बे में शनिवार रात चोरों ने मंदिर और दो दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी और सामान चुरा लिए। कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से जनता में आक्रोश है। पुलिस अभी तक चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है।

पुराना बस स्टैंड स्थित चन्द्रप्रकाश जैन के कंगन स्टोर का शटर तोडकऱ चोर घुसे। यहां से 30 से 40 हजार रुपए नकद के साथ ही सौंदर्य प्रसाधन के सामान ले गए। पास ही गोविन्दलाल शर्मा की पान की दुकान का भी ताला तोडकऱ करीब 2 हजार रुपए चुराए। चोरों ने यहीं बैठकर बिस्किट-नमकीन भी खाए। इसके बाद चोरों ने माण्डवी चौराहा स्थित अम्बामाता मन्दिर का दरवाजा तोड़ दिया। मन्दिर में दान पेटी तोडकऱ नकदी ले उड़े। सुबह चोरी का पता चलने पर दुकान मालिकों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजवीरसिंह मौके पर पहुंचे।
...

पूरी घटना सीसटीवी में
चन्द्रप्रकाश जैन की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई। रात करीब दो बजे तीन चोर बैंक वाली गली से दुकान के पास आए। शटर तोडकऱ अंदर घुसने की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।

....
आमजन में रोष

कस्बेवासियों ने बताया कि कस्बे में बीते सालों में हुई चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ। हर बार पुलिस प्रशासन को सीसी टीवी फुटेज और अन्य जानकारी मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
...

इनका कहना...
रात में पुलिस की गश्त लगातार होने के बाद भी वारदात हुई है। हम जल्द ही चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल करेंगे।

केशुलाल खटीक, थानाधिकारी

READ MORE : उदयपुर में लोग हो रहे कंगाल, कई कर चुके आत्महत्या तो कई बने एक-दूसरे के खूनी दुश्मन..वजह जानकर चौंक जाएंगे आप भी

एटीएम लूट का सरगना 6 दिन रिमांड पर

उदयपुर. शहर में सवा तीन माह पूर्व एक ही दिन में दो एटीएम को गैस कटर से काटकर 24 लाख रुपए की नकदी लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के इनामी सरगना पूछताछ व नकदी बरामदगी के लिए न्यायालय ने उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया। एटीएम लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व गैंग के सरगना बादली पुन्हाना नूह (हरियाणा) निवासी मुश्ताक पुत्र मजीद खां को गिरफ्तार किया था। उससे पहले से एक भाई आदिल को पकड़ा तथा एक भाई अब्दुला के साथ ही साहसन जुरहरा भरतपुर निवासी पप्पीसिंह, बेेजलेड़ा तिजारा अलवर निवासी अरशद खां व नूह हरियाणा निवासी ऐजाज मेव अभी फरार है। गौरतलब है कि आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर गत 19 व 20 अपे्रल की रात को तितरड़ी व डबोक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर करीब 24 लाख रुपए लूट ले गए थे। तितरड़ी एटीएम से करीब छह लाख रुपए की राशि गई थी।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग