मुख्यालय से आया फरमान सुनकर पुलिसकर्मियों की उड़ गई नींद...
ww.patrika.com/rajasthan-news

मो.इलियास/उदयपुर. रोल कॉल के नाम पर थाना,चौकियों व पुलिसलाइन में की जा रही खानापूर्ति अब बंद होगी। मुख्यालय के आए फरमान के मुताबिक अब पुलिसकर्मियों को सूर्यास्त के समय ही नहीं बल्कि सूर्योदय के समय भी रोल कॉल करना अनिवार्य होगा। बकायदा रोल कॉल में थानाप्रभारी की मौजूद रहकर जवानों की हाजिरी भरेंगे और उन्हें पीड़ा को भी सुनेंगे।पुलिस महानिदेशक ओ.पी.गल्होत्रा ने जारी आदेश में कहा है कि अब तक राज्य के थानों,चौकियों, पुलिस लाइनों में होने वाली रोल कॉल में महज खानापूर्ति की जा रही थी जो अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह रोल कॉल शाम को ही नहीं बल्कि सुबह सूर्याेदय के दौरान भी हर हाल में होगा। इससे जवान नई स्फूर्ति के साथ ही दिनचर्या के काम संभालेंगे। आदेश में मुख्यालय ने खुद माना है कि अब तक पुलिसकर्मी महज रोल कॉल का रोजनामचे में फर्जी इन्द्राज कर खानापूर्ति कर रहे थे। इसे गंभीरता से लेते हुए आदेशित किया है कि अब ऐसी घोर लापरवाही अनुशासनहीनता मानी जाएगी।
READ MORE : कमरिया...थारी कमरिया...चोगाड़ा...सनन सनन..जाए रे’...इन गानों पर मचेगी धमाल
सुनेगे पीड़ा, भरेंगे हाजिरी
रोल कॉल में हाजिरी के अलावा अधिकारी जवानों की पीड़ा भी सुनेंगे। शहर कस्बों में एक सप्ताह व पखवाड़े में होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी लेकर ड्यूटी आवंटन की जाएगी। बीट क्षेत्र की समस्या पर चर्चा,राज्य मुख्यालय से प्राप्त होने वाले आदेशों की जानकारी के अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। रोल कॉल में समस्त कार्रवाई को हाथोंहाथ रोजनामचे में अंकन किया जाएगा जिसे वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर जांच करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज