12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में चेतावनी, फिल्म रिलीज हुई तो जौहर ही नहीं साका भी…रणधीर सिंह

-भीण्डर ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में चेतावनी दी कि अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई विरोध

2 min read
Google source verification

भीण्डर . वल्लभनगर विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में चेतावनी दी कि अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई और इसके विरोध में जौहर हुआ तो फिर साका भी होगा।

READ MORE : video : वॉटरलैस यूरिनल्स बचाएंगे लाखों लीटर पानी, उदयपुर के इस युवा के आइडिया को जयपुर नगरनिगम ने अपनाया

साका का मतलब आप से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है। इसकी जिम्मेदारी आप व हम सबकी होगी। भीण्डर ने पत्र से लिखा कि क्षत्रिय होते हुए अब तक फिल्म पद्मावत को लेकर आपका मौन रखना आश्चर्यजनक है। विभिन्न देशों ने इतिहास को संविधान से ऊपर रखा। दुर्भाग्य का विषय यह है कि हमारे संविधान निर्माताओं ने इतिहास को सम्मान देने व इसे बरकरार रखने के लिए संविधान में एक शब्द भी नहीं जोड़ा। इसके विपरीत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मनोरंजन, पर्यटन आदि के नाम पर इतिहास व संस्कृति की लूट-खसोट की छूट दे दी। आज कुछ फिल्मकार व छद्म धर्मनिरपेक्ष लोग मेवाड़ के इतिहास को कलंकित करने के लिए एक फिल्म के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं।

क्यों है आपका संगठन चुप

विधायक रणधीर सिंह ने पत्र में भाजपा के नाम का उल्लेख किए बगैर लिखा कि आप एक ऐसे संगठन से जुड़े हुए हैं जिसने हमारे पूर्वजों को उचित मान-सम्मान दिया। मैं भी इसी संगठन से जुड़ा रहा हूं। आप और ना ही हमारे इन आनुवांशिक संगठनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सुनने देखने को मिली जिससे राजपूत समाज में काफी रोष है।

केन्द्र सरकार अधिकार खत्म नहीं किए
सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों की ओर से इस फिल्म पर लगाई गई रोक को सही नहीं माना और उसे हटाया परंतु इसका मतलब यह बिलकुल नहीं हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को पास करने को सही माना है क्योंकि इस बाबत अभी सुनवाई ही शुरू नहीं की गई है। कोर्ट ने केन्द्र सरकार को इस फिल्म को रोकने का अधिकार खत्म नहीं किया है। चूंकि सूचना प्रसारण मंत्रालय केन्द्र सरकार के अन्तर्गत आता है, इसलिए यह विषय केन्द्र का ही है। ऐसे में आपका दखल बेहद जरूरी है।

गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में नहीं हो घूमर नृत्य
बंबोरा. गींगला. पसं. गणतंत्र दिवस पर पद्मावत फिल्म के गाने स्कूलों में घूमर पर नृत्य नहीं करने की मांग को लेकर बंबोरा कस्बे के सर्व समाज ने संस्था प्रधानों को ज्ञापन दिया। उन्होंने पत्र में कहा कि इस गाने पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करवाया जाए। लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने बम्बोरा की बालिका एवं बालक उमावि, गुरुकुल, पीजीएन पब्लिक स्कूल, मातेश्वरी, शांतिनिकेतन सहित सुलावा स्कूल में पहुंचकर ज्ञापन दिया।