
Panther Attack
सराड़़ा़ . सराड़़ा़ उपखंड क्षेत्र में आजकल पैंथरोंं का आतंक छाया हुआ है, लोग भयभीत हैंं। किसान खेतों में घास काटने तक नहीं जा पा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार सराड़़ा़ क्षेत्र के सुरखंड का खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतओं की भागल में पिछले 1 महीने में तीन बार पैंथर ने पशुओं का शिकार किया है । वन विभाग की टीम ने पिछली बार लोगों को आश्वस्त किया था कि जल्दी ही पैंथर को पकड़ लिया जाएगा परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। इसी दरमियान शुक्रवार रात्रि को एक बार फिर पैंथर ने बैल शिकार किया। जानकारी के अनुसार तुलसी पटेल का बैल खेतों में था तब हीी पैंथर ने उसका शिकार कर लिया जिसके चलते किसानों में वन विभाग के खिलाफ रोष है। साथ ही पैंथर का खौफ उनके चेहरे पर साफ झलकता नजर आ रहा है । बार-बार वन विभाग को सूचना देने के बावजूद पैंथर को पकड़ने की व्यवस्था नहीं कर पाया है जिसके चलते किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं । लोगों को डर है कि पैंथर जानवरों के साथ साथ उन पर भी हमला नहीं कर दे । उपसरपंच प्रेमचंद पटेल ने बताया कि वन विभाग को सूचना देते हैं तो केवल कोरी कागजी कार्रवाई करके चले जाते हैं पैंथर को पकड़ने को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरत रही है। गांव में ही कुछ दिन पहले भेरूलाल पटेल की गाय का शिकार किया था उसके बाद दल्ला पटेल के गाय के बछड़े को भी शिकार करने का प्रयास किया था।
Published on:
26 Oct 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
