scriptउदयपुर सांसद बोले- ‘पैंथर कहीं BAP ने तो नहीं छोड़े’, जवाब में रोत ने कहा- ‘इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया’ | Panther case in Gogunda Udaipur MP Mannalal Rawat and MP Rajkumar Roat blame each other | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर सांसद बोले- ‘पैंथर कहीं BAP ने तो नहीं छोड़े’, जवाब में रोत ने कहा- ‘इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया’

Rajasthan News: उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने गोगुंदा में आदमखोर पैंथर को लेकर बाप पार्टी पर निशाना साधा हैं। वहीं सांसद रोत ने पलटवार किया है।

उदयपुरOct 17, 2024 / 07:10 am

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics:  राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा होते ही राजनीतिक बयानों के तीर चलने शुरू हो गए हैं। इस बार टकराव वागड़ और मेवाड़ के दो सांसदों के बीच हुआ है। यह टकराव उदयपुर की गोगुंदा-झाड़ोल तहसील में करीब एक महीने से आए हुए आदमखोर लेपर्ड की वजह से हुआ है। बता दे यहां पैंथर अब तक नौ लोगों की जान ले चुका है।
दरअसल, उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर आदमखोर पैंथर को लेकर कहा कि ‘गोगुंदा-सायरा इलाके में आदमखोर पैंथर कहीं बाप पार्टी ने हथियार के रूप में जंगल में तो नहीं छोड़ा है।’ सांसद का यह पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By Election 2024: एक्टिव मोड में कांग्रेस, 7 सीटों पर उतारी नेताओं की फौज; जानें कौन-कौन है शामिल?

सांसद रोत ने किया ये पलटवार

वहीं, इसका जवाब देते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, “मैंने इतनी गंदी राजनीति कभी नहीं देखी है। ऐसी राजनीति करते हुए शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने कहा, गोगुंदा में आदमखोर पैंथर लगातार इंसान और पालतू जानवरों को शिकार बना रहा है। बीजेपी नेता जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति कर रहे हैं। एक पैंथर को पार्टी का बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

डोटासरा के ‘खास’ आदमी को भजनलाल सरकार ने बनाया ‘सरकारी वकील’, नाराज कार्यकर्ताओं ने मदन राठौड़ को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने एक पैंथर पकड़ा जो आदमखोर नहीं था जब बाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया कि पैंथर को पकड़ा जाए और मृतकों और घायलों को मुआवजा मिले। इसके लिए उन्होंने प्रदर्शन किया। लेकिन बीजेपी के लोगों ने 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
सांसद रोत ने आगे कहा कि मन्नालाल रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह किसी भी चीज के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है। हाल ही में प्रदेश में बारिश नहीं होने पर BAP पार्टी को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। जब बारिश हुई तो ज्यादा बारिश के लिए BAP पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। यानी किसी को बुखार भी आ जाए तो इसकी जिम्मेदार BAP पार्टी को ठहरा कर गंदी राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘कई शिक्षिकाएं ऐसे कपड़ों में स्कूल आती हैं कि पूरा शरीर दिखता है’, मदन दिलावर का विवादित बयान; छिड़ी बहस

इलाके में पिछले एक महीने से दहशत

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक आदमखोर पैंथर के कारण पिछले एक महीने से दहशत और भय का माहौल है। यह आदमखोर पैंथर अब तक 9 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, वहीं बड़ी संख्या में मवेशियों पर भी हमला कर चुका है। इस पैंथर को पकड़ने के लिए लगातार वन विभाग, पुलिसकर्मी और शूटर तैनात किए गए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Udaipur / उदयपुर सांसद बोले- ‘पैंथर कहीं BAP ने तो नहीं छोड़े’, जवाब में रोत ने कहा- ‘इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया’

ट्रेंडिंग वीडियो