7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parineeti-Raghav Wedding: Royal Boat में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, यहां देखें पूरी तैयारियां और फंक्शन्स की लिस्ट

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग अभी से देश-दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
parineeti_chopra_and_raghav_chadha_wedding.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग अभी से देश-दुनिया में सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनका रिसेप्शन कार्ड और फिर वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ऐसे में उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। वहीं, जब राघव बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे तो घोड़े, हाथी या विंटेज कार में सवार नहीं होंगे बल्कि वे बोट (नाव) लेकर पहुंचेंगे। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर की मशहूर शाही गणगौर बोट में ये बारात निकाली जाएगी। अगर ऐसा होता है तो ये ऐसा पहला मौका होगा, जब किसी सेलिब्रिटी की बारात के लिए शाही गणगौर बोट का उपयोग होगा।

यह भी पढ़ें : हरतालिका तीज 18 को, पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखेंगी व्रत, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

पर्ल व्हाइट थीम के अनुसार होगा डेकोरेशन
जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा का परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी। दूल्हे राघव की बारात होटल ताज लेक पैलेस से बोट से होटल लीला पहुंचेगी। यहां होने वाली वेडिंग के लिए पर्ल व्हाइट वेडिंग थीम रखी गई है। ऐसे में वहां डेकोरेशन ऑल व्हाइट ही होगा। इसके लिए होटल लीला को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। कोलकाता और दिल्ली से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा।

ये होने हैं फंक्शन
23 सितंबर
ए फ्रेस्को आफ्टरनून- 10 से 1 बजे तक - होटल लीला में
वेलकम लंच- ग्रेन्स ऑफ लव - 12 से 4 बजे तक
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी - दोपहर 1 बजे महाराजा सुइट में
संगीत - लेट्स पार्टी लाइट इट इज नाइंटीज शाम 7 बजे से

24 सितंबर
राघव की सेहराबंदी - थ्रेड्स ऑफ ब्लेसिंग्स - ताज लेक पैलेस दोपहर 1 बजे
बारात - द रॉयल प्रोसेशन - ताज लेक पैलेस से दोपहर 2 बजे
जयमाला - होटल लीला में दोपहर 3 बजे
फेरे - शाम 4 बजे
विदाई - शाम 6 बजे
रिसेप्शन - ए नाइट ऑफ अमोर- रात 8.30 बजे से

यह भी पढ़ें : Raghav Chadha-Parineeti Chopra के बाद ये फेमस एक्टर करेंगे राजस्थान में अपनी बेटी के आफ्टर वेडिंग फंक्शंस

इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे
बता दें कि वेडिंग कार्ड में शादी के फंक्शंस की जानकारी दी गई है। दोनों उदयपुर के ’द लीला पैलेस’ में 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे। शाम को रिसेप्शन होगा। ऐसे में कपल की शादी को लेकर उदयपुर में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग