3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parineeti Raghav Wedding: आज पहुंचेंगे लेकसिटी, यहां देखें अभी तक की खास तैयारियों की डिटेल्स

Parineeti Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए वो खास दिन अब आ चुका है, जिसके लिए वे बेताबी से इंतजार कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
photo1695356595.jpeg

Parineeti Raghav Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा के लिए वो खास दिन अब आ चुका है, जिसके लिए वे बेताबी से इंतजार कर रहे थे। लेकसिटी में अगले तीन दिन तक रॉयल वेडिंग की धूम रहेने वाली है। दूल्हा राघव चड्ढा और दुल्हन परिणीति चोपड़ा शुक्रवार को परिवार सहित उदयपुर पहुंचेंगे तो वहीं उनके मेहमान भी इसी दिन से यहां पहुंचने लगेंगे। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की रॉयल वेडिंग के फंक्शंस उदयपुर की होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस में होंगे। इससे पूर्व दिल्ली में इनके प्री वेडिंग फंक्शंस हो चुके हैं, जिनमें अरदास, कीर्तन, क्रिकेट मैच और सूफी नाइट के आयोजन हुए।

होटलों में हुई तैयारियां, कल से शुरू होंगे फंक्शंस
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा का परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे। राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी। दूल्हे राघव की बारात होटल ताज लेक पैलेस से बोट में होटल लीला पहुंचेगी। यहां होने वाली वेडिंग के लिए पर्ल व्हाइट वेडिंग थीम रखी गई है। ऐसे में वहां डेकोरेशन ऑल व्हाइट ही होगा। इसके लिए होटल लीला को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। कोलकाता और दिल्ली से विशेष प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। शादी के दिन सफेद रंग के फूलों का उपयोग होगा।
यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Wedding: Royal Boat में बारात लेकर पहुंचेंगे राघव, यहां देखें पूरी तैयारियां और फंक्शन्स की लिस्ट


खास होगा पंजाबी, राजस्थानी फूड का जायका
चूंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पंजाबी परिवार से हैं तो ऐसे में पूरी शादी में पंजाबियों का धमाल नजर आने वाला है। खाने की बात करें तो मेन्यू में पंजाबी फूड के साथ विशेष राजस्थानी व्यंजन भी शामिल किए गए हैं। वहीं, मेहमानों के लिए टूरिस्ट एक्टिविटीज भी रखी गई हैं। मेहमान शादी में परंपरागत राजस्थानी साफों में नजर आ सकते हैं। वहीं, दुल्हन की वेडिंग ड्रेस की बात की जाए तो डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ही डिजाइनर लहंगे या साड़ी में परिणीति नजर आ सकती हैं। दूल्हा राघव डिजाइनर पवन सचदेवा के डिजाइनर आउटफिट पहनेंगे।

मेहमानों में प्रियंका-निक से लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान भी आएंगे
इस वेडिंग में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी लंबी है। शादी में ना केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीति की भी कई हस्तियाें के आने की संभावना है। परिणीति की बहन सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अक्षय कुमार के अलावा कई और भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आएंगे। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, हरभजन सिंह आदि के आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Raghav Chadha-Parineeti Chopra के बाद ये फेमस एक्टर करेंगे राजस्थान में अपनी बेटी के आफ्टर वेडिंग फंक्शंस


ये होने हैं फंक्शंस -
23 सितंबर-
ए फ्रेस्को आफ्टरनून - 10 से 1 बजे तक - होटल लीला में
वेलकम लंच - ग्रेन्स ऑफ लव - 12 से 4 बजे तक
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी - दोपहर 1 बजे महाराजा सुइट में
संगीत - लेट्स पार्टी लाइट इट इज नाइंटीज शाम 7 बजे से

24 सितंबर
राघव की सेहराबंदी - थ्रेड्स ऑफ ब्लेसिंग्स - ताज लेक पैलेस दोपहर 1 बजे
बारात - द रॉयल प्रोसेशन - ताज लेक पैलेस से दोपहर 2 बजे
जयमाला - होटल लीला में दोपहर 3 बजे
फेरे - शाम 4 बजे
विदाई - शाम 6 बजे
रिसेप्शन - ए नाइट ऑफ अमोर- रात 8.30 बजे से


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग