
उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की नहीं सुधरी पार्किंग व्यवस्था, मिली कई खामियां, टीम ने बनाई रिपोर्ट
उदयपुर . एमबी चिकित्सालय में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कोर्ट कमिश्नर ने पार्किंग स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया तो उन्हें अव्यवस्थाओं की वही पोलपट्टी फिर से दृष्टिगत हुई जो पहले भी थी। कुल मिलाकर चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था में किसी तरह कोई सुधार नहीं पाया गया। लोगों ने पार्किंग कार्मिकों द्वारा तय शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने, अभद्रता व गाली गलौच की शिकायतें भी की। इन शिकायतों को अस्पताल प्रबंधन ने भी माना और कमिश्नर को नए भवनों में बनने वाले पार्कि ंग स्थल दिखाए। नए स्थलों को लेकर टीम ने कई सुझाव भी दिए तो कमियों संबंधी रिपोर्ट भी तैयार की।
कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिश्नर अधिवक्ता हेमंत जोशी, अशोक सिंघवी दोपहर में अस्पताल परिसर पहुंचे व निरीक्षण किया। उपाधीक्षक रमेश जोशी, नर्सिंग अधीक्षक लक्ष्मीलाल वीरवाल आदि भी
साथ रहे।
पार्किंग को लेकर यह होगी व्यवस्था
सुपर स्पेश्यलिटी भवन के सामने नए भवन में 40 चार पहिया व 250 दुपहिया वाहन हो सकेंगे पार्क ।
आउटडोर के नए भवन परिसर व डॉ.अरुण गुप्ता के पुराने क्वार्टर के बाहर पार्किंग स्थल बनाया ।
हाथीपोल मार्ग पर नर्सिंग छात्रावास के ऑडिटोरियम व सामने पुराने क्वार्टर के बाहर होगी पार्किंग।
कोर्ट कमिश्नर ने ये दिए सुझाव
हाथीपोल मार्ग पर नर्सिंग छात्रावास में 1500 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम निर्माणाधीन है तो पार्किं ग स्थल इसी भवन के भूतल में होना चाहिए। सामने क्वार्टर वाली जगह छोटी पड़ते ही अव्यवस्था होगी।
केन्टीन संचालक को किचन के लिए जगह दी जाए ताकि वहां व्यवस्था ठीक हो ।
ठंडे पानी की भी व्यवस्था का इंतजाम किया जाए।
लोगों ने यह की शिकायतें
पार्किंग स्थल अभी भी सडक़ों पर ।
कर्मचारी करते हैं अभद्रता व गालीगलौच ।
निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलते हैं राशि।
दुपहिया वाहन के 10 व चारपहिया वाहन के 30 रुपए ले रहे।
निर्धारित शुल्क दुपहिया वाहन के 5 व चारपहिया वाहन के 10 रुपए है।
कोई भी कर्मचारी ड्रेसकोड में नहीं ।
पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड तक नहीं।
इमरजेंसी के सामने केन्टीन संचालक के पास रसोई के लिए जगह ही नहीं ।
पूरे अस्पताल परिसर में पीने के पानी का भारी अभाव, किसी भी वार्ड में पानी नहीं ।
इमरजेंसी के बाहर एकमात्र प्याऊ, वहां भी ठंडा पानी नहीं ।
Published on:
20 May 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
