
राकेश कुमार शर्मा 'राजदीप'/उदयपुर. राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद भामाशाह के संयुक्त तत्वावधान में घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार सुबह 9 बजे टेकरी स्थित प्रयास पब्लिक स्कूल तथा 10.30 बजे भुवाणा स्थित जयदीप सीनियर सेकण्डरी स्कूल में कार्यक्रम हुए। इससे पहले शुक्रवार को स्वामीनगर स्थित स्कॉलर्स एरिना सीनियर सेकण्डरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. बीपी भटनागर ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है।
हम सभी का यह पुनीत कर्तव्य है कि 26 जनवरी को अपने घर, गली, मोहल्ले, शिक्षण संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा जरूर फहराएं। इस अवसर पर स्कूल निदेशक शर्मिला जैन, प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश जैन, परिषद् के रीजनल सैक्रेटरी डॉ. एमजी वाष्र्णेय, यशवन्त सोमानी, एलएल नाहर, मदनलाल सियाल, सुलोचना अग्रवाल, चित्रा मेनारिया ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क तिरंगे वितरित किए। साथ ही यथासम्भव स्वदेशी वस्तुएं अपनाने, स्वच्छता रखने तथा जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की शपथ भी दिलाई गई।
मोहल्ला समितियों का होगा सम्मान : जिन गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में 26 जनवरी को सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा, उनका सम्मान किया जाएगा।
READ ALSO: भव्य एवं गरिमामय हो गणतंत्र दिवस समारोह, जिला स्तरीय आयोजन को लेकर बैठक
उदयपुर . गणतंत्र दिवस पर गांधी ग्राउण्ड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष चन्द्र शर्मा (शहर) एवं सीआर देवासी (प्रशासन) ने आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने के साथ ही समारोह की समयबद्ध एवं सफल क्रियान्विति के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
समारोह के दौरान अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था, प्रवेश, स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्मानित होने वाले प्रतिभागी, पत्रकारों सहित आमजन के बैठक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एनसीसी, पुलिस व अन्य की भागीदारी में परेड, मार्च पास्ट व्यायाम सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया।
Updated on:
20 Jan 2018 04:03 pm
Published on:
20 Jan 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
