11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA CAMPAIGN: रफ्तार से दोस्ती को इन्होंने बनाया कमाई का जरिया, सपनों को सच कर ये युवा ऐसे कर रहें लाखों का टर्न ओवर

उदयपुर . बचपन से ही उनकी रफ्तार से दोस्ती थी। रफ्तार की इसी चाह ने उन्हें अपने लिए कुछ नया करने की राह दिखा दी।

2 min read
Google source verification
PATRIKA CAMPAIGN

भुवनेश पंड्या/उदयपुर . बचपन से ही उनकी रफ्तार से दोस्ती थी। रफ्तार की इसी चाह ने उन्हें अपने लिए कुछ नया करने की राह दिखा दी। इनके स्टार्टअप का आज 60 लाख रुपए का टर्नओवर है। बात आईआईएमयू के बैच 2015-17 के इशान अग्रवाल और मृदुल राजपूत की है जिन्होंने अपने एक और साथी राहुल के साथ मिलकर ऐसा व्यवसाय शुरू किया जो कम लोग सोच पाते हैं। तीनों मिलकर 100 से अधिक मोटरसाइकिल लाए हैं।

ये मोटरसाइकिल उन पर्यटकों को किराए पर दी जाती हैं, जो मुम्बई, दिल्ली, गुडग़ांव घूमने जाते हैं। इन तीन शहरों में इनके आउटलेट खोले जा चुके हैं। जल्द ही ये तीनों मिलकर बेंगलूरू में अपना व्यवसाय शुरू करेंगे। बकौल इशान मुम्बई में वह हार्ले डेविडसन बाइक भी किराए पर दे रहे हैं जिसका प्रतिदिन का किराया पांच हजार रुपए है, जबकि बुलेट्स का प्रतिदिन 1200 और एक्टिवा का 400 रुपए किराया है।

READ MORE: PATRIKA CAMPAIGN: मिलिए अंगद और जयरामाकृष्णा से, आईआईएमयू से निकले इन युवाओं ने लाखों का वेतन छोड़ चुनी ऐसी राह, जिसके जरिए कर सकें सेवा का काम

इन्हें खुद पर इतना भरोसा है कि कभी प्लेसमेंट के लिए नहीं गए। दो लाख से अपना व्यवसाय शुरू करने वाले इशान को पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह एक लाख रुपए की नौकरी का एक विश्व स्तरीय कंपनी ने ऑफर दिया था, लेकिन वह नहीं गए। फिलहाल वे वार्षिक 60 लाख के टर्न ओवर तक पहुंच गए हैं। फिलहाल जो भी लोग उनके साथ काम कर रहे हैं, उन्हें वे मासिक 60 हजार तक वेतन देते हैं।


विकास चाहते है हॉस्पिटल चेन खोलना

विकास डाफ्डा पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट भी हैं। आईआईएम में एमबीए से पहले विकास ने अपने शहर भडूच में एक क्लीनिक खोला था, जिसे बाद में उन्हें बंद कर पड़ा। बैच 2016-18 के विकास ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अहमदाबाद में एक जिरियाट्रिक चिकित्सालय की नींव रखी है। फिलहाल 10 लोगों की टीम है उनके साथ। वह करीब 12 लाख रुपए वार्षिक का ऑफर छोड़ चुका है।

READ MORE: ये है रोहित जायसवाल, दो वर्ष में पहुंचा इनका सालाना टर्न ओवर 1 करोड़

संबंधित खबरें

विकास का कहना है कि जो भी पैसा आता है, उनमें से 70 प्रतिशत कार्मिकों को बतौर वेतन दिया जा रहा है। चाहते थे कि केवल अपने शहर तक सीमित नहीं रहे और आखिर वे अपनी राह चल पड़े और यह मुकाम हासिल किया। विकास चाहते हैं कि देश भर में लोगों को बीमार से दूर रखने के लिए वे एक हॉस्पिटल चेन खोलें। विकास आईआईएमयू में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।