
मेगा ट्रेड फेयर में खरीदारी संग मौज-मस्ती की बहार
प्रमोद सोनी/ उदयपुर . अगर आप खरीदारी का शौक रखते हैं तो आप सीधे फतह स्कूल ग्राउण्ड चले आइए, यहां आपको एक ही छत के नीचे हर तरह का सामान मिलेगा। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के रेडिमेड कपड़े, घर के सजावट के सामान से लेकर, बच्चों के खिलौने और ज्ञानवर्धक पुस्तकें, इलेक्ट्रोनिक सामान, हेल्थ एंड फिटनेस प्रोडक्ट्स, अचार-मुरब्बे, मसाले, नमकीन-पापड़ और आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित देश के विभिन्न राज्यों की ढेर सामग्री यहां उपलब्ध है। यहां आने वाले लोगों का शॉपिंग के साथ-साथ मनोरंजन भी भरपूर हो रहा है। मेले में लोग परिवार सहित पहुंच खरिदारी कर रहे है। जिसमें विशेषतौर बच्चों के लिए स्टेशनरी की खरिदारी के साथ- साथ बड़े व बच्चों के लिए रेडिमेंट कपड़ो की स्टॉल पर खासी भीड़ उमड़ रही है। वही इलेक्ट्रोनिक सामग्री की भी खुब बिक्री हो रही है।
यहां राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में शहर के सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव में पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनी सभी स्टॉल्स पर व्यापारियों सहित मेलार्थियों की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं। बता दें, फेयर में इन एसोसिएशन लीभेर और सह प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हैं।
फूड और फन जोन में लें मजा
मेले में खाने-पीने के शौकीन भेलपुरी, छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, कढ़ी कचोरी, छोले भटूरे, पिज्जा आदि का स्वाद ले सकते हैं। वहीं, बच्चों से बड़ों तक के मनोरंजन के लिए रंग-बिरंगी लाईटों से सजे विशेष प्रकार के झूले, केटर पिलर, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस की मौज-मस्ती का खास इंतजाम किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9982473736 और 9571866777 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Published on:
09 Jul 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
