2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने जोधपुर से किया हेरिटेज ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन, अब यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

राजस्थान के कश्मीर गोरमघाट के रूप में प्रसिद्ध गोरमघाट का भ्रमण अब सैलानी हेरिटेज ट्रेन के माध्यम से कर सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन में अजमेर मंडल के अधीन मावली- मारवाड़ मीटर गेज ट्रेक पर कामलीघाट से मारवाड़ के बीच हेरिटेज ट्रेन का गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल उद्घाटन किया।

2 min read
Google source verification
heritage_train.jpg

उदयपुर. राजस्थान के कश्मीर गोरमघाट के रूप में प्रसिद्ध गोरमघाट का भ्रमण अब सैलानी हेरिटेज ट्रेन के माध्यम से कर सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन में अजमेर मंडल के अधीन मावली- मारवाड़ मीटर गेज ट्रेक पर कामलीघाट से मारवाड़ के बीच हेरिटेज ट्रेन का गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल उद्घाटन किया।

यह ट्रेन फुलाद, गोरमघाट होते हुए दोपहर तीन बजे कामलीघाट पहुंचेगी। ट्रेन को आकर्षक लुक देने के लिए इंजन को पुराने भाप के इंजन का आकार दिया गया है। इसमें 60 सीटों का विस्टाडोम एसी कोच है। हेरिटेज ट्रेन में अकेले व्यक्ति को सफर करने के लिए 2 हजार रुपए का आरक्षित टिकट लेना होगा। ट्रेन सप्ताह में चार दिन सामान्य तौर पर संचालित होगी। दो दिन इसे 10 से अधिक लोगों के ग्रुप के अनुसार संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Viral Video: जयपुर के भरे बाजार में 'Money Heist' स्टाइल में युवक ने उड़ाए नोट, लूटने के लिए लगा लंबा जाम

अभी ग्रुप का किराया तय नहीं है। ट्रेन सुबह 8.30 बजे मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर फुलाद, गोरमघाट होते हुए 11 बजे कामलीघाट पहुंचेगी। कामलीघाट में साढ़े तीन घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे रवाना होगी, जो शाम 5.30 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी पेंटिग बनाई है। वातानुकूलित हेरिटेज ट्रेन को बुक कराने वाला पर्यटक कहीं भी रुकवा सकेगा।
यह भी पढ़ें : अब तक दो हजार के नोट के इतने करोड़ रुपए हुए जमा, यहां देखें Data

मावली-मारवाड़ ट्रेन भी रहेगी जारीगोरमघाट व कामलीघाट को निहारने वालों व मावली जाने वाले यात्रियों के लिए पहले से चल रही मीटर गेज ट्रेन यथावत संचालित होगी। गाड़ी नंबर 09695, मारवाड़-मावली ट्रेन , जो मारवाड़ जंक्शन से दोपहर को 12.15 बजे रवाना होती है, यह ट्रेन 13.50 बजे गोरमघाट और 14.36 बजे कामलीघाट होते हुए शाम सात बजे मावली पहुंचती। वहीं, मावली-मारवाड़ ट्रेन, गाड़ी नंबर 09696 मावली से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर, 11.20 बजे कामलीघाट और 12.26 बजे गोरमघाट होते हुए 2.20 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचती है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग