
फलासिया. 13 साल से हाशिये पर चल रहे झाड़ोल को जोडऩे वाले उदयपुर-ईडर नेशनल हाईवे 58 -ई का मुद्दा पीएम के आने से एक दिन पहले क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल रहा। युवाओं सहित कई ग्रामीण सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए इस मामले को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने व मंगलवार को प्रधानमंत्री के संबोधन में घोषणा करने का दबाव बनाने की भाजपा नेताओं से अपील कर रहे हैं।
राजस्थान पत्रिका के समाचार ‘एक मंत्री की घोषणा, दूसरे ने दिए निर्देश, तीसरे ने जि मा ओढ़ा, फिर भी सात साल में काम नहीं’ खूब शेयर की गई। युवाओं ने पीएम से अपील के साथ ही क्षेत्र के नेताओं को भी इस दुर्दशा के लिए जि मेदार ठहराया। कई तीखे कमेंट भी किए हैं। आमजन का आक्रोश इस बात को लेकर ज्यादा है कि प्रधानमंत्री उदयपुर से ही 13 हजार करोड़ से ज्यादा की सडक़ योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन उसमें झाड़ोल के ढाई लाख लोगों की पीड़ा का कारण सिंगल पट्टी नेशनल हाईवे 58 शामिल नहीं हैं।
भाजपा व युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष झाड़ोल से ही भाजपा देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला व भाजपा युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष महेन्द्र औदिच्य दोनों ही झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र से हैं। इसके बाद भी झाड़ोल हाईवे का उल्लेख प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नहीं होना क्षेत्रवासियों के लिए अचरज का विषय है।
कमेन्ट्स में आरोप और आक्रोश
- आरटीआई एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह समीजा ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि सडक़ एक सार्वजनिक विषय है, किसी का निजी मुद्दा नहीं। सार्वजनिक रूप से माला पहनने वाले और जुलूस और उसके ग्रुप में फोटो डालने वाले नेताओं को जि मेदारी लेनी चाहिए। देहात जिला के युवा से लेकर जिलाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री और कांग्रेस के एकमात्र विधायक यहां से हैं। सबकी जि मेदारी
है सडक़ बने नहीं बने तो विरोध तो हो।
- केन्द्रीय मंत्री गडकरी की ओर से प्रधानमंत्री के 29 अगस्त के दौरे को लेकर किए ट्वीट पर पत्रिका की खबर को ट्वीट करते हुए राहुल जोशी ने लिखा कि हम आपसे इस प्रोजेक्ट पर अपेक्षा रखते हैं। जोशी ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हेश टेग किया है।
- क्षेत्र के युवा दुष्यंत पूर्बिया ने लिखा कि क्षेत्र की समस्या के लिए न पक्ष बोलेगा और न ही विपक्ष। सभी अपना स्वार्थ पूरा करने में लगे हैं।
- राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री के नाम अपील करते हुए लिखा कि यह हाईवे उदयपुर से ईडर गुजरात जाता है, जो काफी सालों से प्रस्तावित है, लेकिन काम कुछ नहीं होता। सिर्फ गड्ढे भरे जाते हैं या साइड में मिट्टी डाल दी जाती है। बारिश में कीचड़ हो जाता है। लोग उ मीद लगाए रहते हैं कि हाईवे बनेगा पर कितने साल बीत गए उ मीद पूरी नहीं हुई। प्रधानमंत्रीजी आपसे भी हमारी उमीदें जुड़ी हुई हैं ताकि इस क्षेत्र के लोग भी स्मार्ट इन्डिया स्मार्ट रोड स्मार्ट गांव के सपने को हकीकत में देख सकें।

Published on:
29 Aug 2017 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
