
Rajasthan Election 2018 : एक के बाद एक नेताओं के वीडियो हो रहे वायरल, वीडियो की हो रही खरीद-फरोख्त
भुवनेश पंड्या/ उदयपुर. चुनाव में सोशल मीडिया की दखल बढ़ गई। एक के बाद एक नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनका व्यापक स्तर पर असर भी नजर आ रहा है। हालांकि इनमें कुछ सत्यता तत्काल सामने आ गई, वहीं कई की हकीकत सामने आने में समय लगेगा, मगर इनके वायरल होते ही एकबार खलबली जरूर मच गई।
इस बीच, बाजार में ऐसे वीडियो की खरीद-फरोख्त करने वाले कई ग्रुप भी सक्रिय हो गए हैं, जो छात्र नेताओं और युवाओं को बड़े ऑफर दे रहे हैं, वहीं कई युवा राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे सम्पर्क में हैं, ताकि उन्हें ऐसे वीडियो उपलब्ध हो सके। खास बात यह है कि मेवाड़ क्षेत्र से अब तक चार वीडियो वायरल हो चुके हैंं जिनमें से तीन वरिष्ठ नेताओं के एवं एक विधायक का है। दो छात्र नेताओं ने पत्रिका को बताया कि कुछ छात्रों को ये वीडियो वायरल करने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं।
बड़े नेता नसीहत देकर थके
आलाकमान दोनों पार्टियों के नेताओं को सावधान रहने और बोलने में संयम रखने की बात कह रहे है। गलत बयानी का वीडियो वायरल होते ही जनाधार पर बड़ा असर पड़ सकता है।
इनके वीडियो हुए वायरल
सीपी जोशी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी के बयान का वीडियो वायरल हुआ, जिसका देशभर में असर देखा गया। देशभर में उनके बयान की भत्र्सना हुई तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विट कर पार्टी का पक्ष स्पष्ट करना पड़ा। बाद में जोशी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी।
गुलाचबंद कटारिया
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का उनके सामने आए कार्यकर्ता को हटाने का वीडियो वायरल हुआ। इसके जरिये यह प्रचारित करने का प्रयास किया गया कि वे कार्यकर्ता को मुक्का मार रहे हैं, जबकि प्रचार के दौरान एक कार्यकर्ता कटारिया के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था, जिसे कटारिया से हटाने का प्रयास किया।
गिरिजा व्यास
पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गिरिजा प्रचार के दौरान हाथों में ध्वज उठाकर नारेबाजी करते कार्यकर्ता के हाथ पर कई बार हाथ मार उसे बोलने से रोकती हुई दिख रही है।
नानालाल अहारी
खेरवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नानालाल अहारी की एक कमरे में एक सभा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे वागड़ी भाषा में बोल रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि कई प्रकार की रणनीति अपनानी पड़ेगी। वे मतदाता को बकरा मारने व मुर्गा देने की बात कह रहे हैं। अहारी को खेरवाड़ा के रिटॢनंग अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Published on:
26 Nov 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
