31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जनजातीय समाज को लेकर गरमाने लगी सियासत

कांग्रेस ने उदयपुर संभाग में चेहरों को तलाशने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। पार्टी की टीम विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर फीडबैक ले रही है, जिसे केंद्रीय कार्यालय पर जमा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
bjp congress

भाजपा-कांग्रेस

अभिषेक श्रीवास्तव

मेवाड़-वागड़ में जनजातीय समाज को लेकर सियासत गरमाने लगी है। धर्मांतरण समेत तमाम मुद्दों को आधार बनाकर उदयपुर में डी-लिस्टिंग महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है, उसे एसटी के नाते मिलने वाली प्रदत्त सुविधाओं को रोकने के लिए हुंकार भरी जाएगी। महारैली में जनजाति समाज के लोगों को ज्यादा से जोड़ने के लिए संभाग में आदिवासी बहुल इलाकों में घर-घर पत्रक बांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि रैली की व्यवस्थाओं में भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी भी जुड़े हैं। भोजन से लेकर लोगों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई है।
उधर, उदयपुर की जिला प्रमुख ममता कुंवर भी वैवाहिक बंधन में बंध गईं। उनके विवाह मंच पर राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता आयोजन में शिरकत करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा ने मंडल स्तर पर लाभार्थी, प्रबुद्धजन व व्यापारियों के सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उधर, कांग्रेस ने उदयपुर संभाग में चेहरों को तलाशने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। पार्टी की टीम विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर फीडबैक ले रही है, जिसे केंद्रीय कार्यालय पर जमा किया जाएगा।
राजसमंद में चुनावी रंगत और गहरा रही है। इधर, गहलोत सरकार के राहत शिविरों के बीच शहर में लाभार्थी संवाद हुआ, वहीं भाजपा ने भी राज्य प्रभारी अरूण सिंह की मौजूदगी में केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थी कार्यक्रमों का आगाज कर दिया। नाथद्वारा में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने ताबड़तोड़ उद्घाटन-शिलान्यास किए। ब्राह्मण वोटों को साधने के लिए शहर में परशुराम वाटिका की नींव रख दी, वहीं किसान वर्ग को खुश करने के लिए जिला दुग्ध उत्पादक संघ के 41 करोड़ की लागत से प्रस्तावित संयंत्र का शिलान्यास भी कर दिया। इधर, जिला परिषद की साधारण सभा में दोनों दलों भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर काम नहीं करने के करारे आरोप जड़े और तीन साल में मंजूर हुए कामों का हिसाब मांगा।
प्रतापगढ़ की बात करें तो यहां 1 जून को भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा, राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों की पूरी आस्था है।