24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा,नो फ्लाई जोन किया घोषित  

Udaipur News: इस दरम्यान यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी।

2 min read
Google source verification
President Draupadi Murmu in raipur

उदयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार-शुक्रवार को उदयपुर, सिरोही और बांसवाड़ा की यात्रा पर रहेंगी। राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कलक्टर ने उदयपुर जिले की सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित किया है। आदेशानुसार 3 अक्टूबर सुबह 6 से 4 अक्टूबर मध्यरात्रि तक नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दरम्यान यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी।

कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति 3 अक्टूबर की सुबह वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वे सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू इसी दिन अपराह्न वायुमार्ग से मानपुर आबूरोड के लिए रवाना होंगी, जहां विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उनका रात्रि विश्राम माउंट आबू में रहेगा। अगले दिन दोपहर मानगढ़ धाम बांसवाड़ा पहुंच कर विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगी। शाम को उदयपुर लौटकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

यह भी पढ़ें: सैलानियों के लिए हिमाचल की हसीन वादियों में घूमना होगा आसान, अब जयपुर से मिलेगी सीधी फ्लाइट; जानें टिकट

एयरपोर्ट पर एएसएल बैठक

राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को डबोक एयरपोर्ट स्थित सभागार में एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग बैठक हुई। कलक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की मौजूदगी में हुई बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम के दौरान आगमन और प्रस्थान के दौरान प्रोटोकॉल, सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। बैठक में सीआईएसएफ, सीआईडी आईबी, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, रसद, चिकित्सा, जनसंपर्क, परिवहन, अग्निशमन के अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल कटारिया आज, बागड़े कल आएंगे

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े गुरुवार सुबह 10 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे सुबह राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल बागड़े इसी दिन 3 बजे हेलीकॉप्टर से मानपुर आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बुधवार शाम वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे गुरुवार सुबह 11.30 बजे सुविवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वे इसी दिन दोपहर 3.20 बजे वायुयान से प्रस्थान कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित राजस्थान के इस गांव में आज भी जिंदा है बापू का चरखा, अब बुनकरों पर बेरोजगारी का संकट