
प्रो सिंह ने संभाला भूपाल नोबल्स विवि के नए प्रेसिडेंट का कार्यभार
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. प्रो.एनबी सिंह ने भूपाल नोबल्स विवि के नए प्रेसिडेंट का कार्यभार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार सुबह प्रो.सिंह ने बीएन विश्वविद्यालय पहुंच महाराणा भूपालसिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, एवं उनका स्वागत विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं बीएन विवि के चेयरपर्सन प्रदीप कुमारसिंह सिंगोली एवं विद्या प्रचारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य बलवंतसिंह झाला, डीन्स व सीनियर स्टाफ मेम्बर्स ने किया। इसके बाद प्रो सिंह ने विवि की समस्त इकाइयों का दौरा किया व विभागीय अध्यक्षों से मिल कर विभागों की समस्याओं एवं उनकी चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। वैज्ञानिक शोध की गुणवत्ता एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। गौरतलब है कि प्रोण् सिंह ने 42 वर्षों तक विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में कार्य किया एवं शोध व प्रसार शिक्षा व अध्यापन के क्षेत्र में विशेष आयाम स्थापित किए। उन्होंने यूजीसी नियमानुसार विधिक चयन प्रक्रिया के द्वारा सर्च कमेटी के माध्यम से चयनित होकर पदभार ग्रहण किया।
Published on:
13 Feb 2021 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
