कोटड़ा (उदयपुर)। उदयपुर जिले के कोटड़ा कस्बे में शराब के नशे में धूत पांच से ज्यादा शरारती बदमाशों ने लगभग दस फिट से अधिक लंबे अजगर को कंधों पर उठाकर क़स्बे में घूमते रहे। इस दौरान शराबी बदमाशों ने दुकानदारों से रुपयों की वसूली की और नहीं देने पर अजगर को दुकान में छोड़ देने की धमकी देते रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिवाली के दूसरे दिन की है। जहां गांधीसरणा मार्ग पर अजगर किसी खेत से निकला था। इस दौरान शराबियों ने उसे पकड़ लिया और रुपए वसूलने के लिए कोटड़ा लेकर पहुंच गए।
जहां दुकानदारों से रात में वसूली करते रहे। कोटड़ा के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। लेकिन दिवाली होने से सभी कर्मचारी घर जाने की वजह से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।