12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : लम्बी दूरी की ट्रेनों में है वेटिंग, कन्फर्म सीट मुश्किल, पर कुछ में सीटें हैं उपलब्ध

Indian Railways : दीपावली पर घर जाने वाले यात्री परेशान हैं। लम्बी दूरी की ट्रेनों में है वेटिंग चल रही है। पर कुछ ट्रेनों में अब भी सीट उपलब्ध है। एक नजर डालें

2 min read
Google source verification
indian_railway.jpg

Indian Railways

Confirmed Seat is Difficult : त्योहार शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने लगी है। उदयपुर से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में नवंबर अंत और दिसंबर शुरुआत तक की वेटिंग आ रही है। ऐसे में अब यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ेगा। प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों की अपेक्षा सप्ताह में 3 दिन और 1 दिन चलने वाली ट्रेनों में अधिक मारामारी हो रही है। उदयपुर से प्रतिदिन करीब 25 रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। यहां अन्य प्रदेशों के लोग रोजगाररत हैं। ऐसे में त्योहारों पर घर जाने की तैयारी पहले से ही की जाने लगी है। इसी के चलते रेलों में टिकट भी बुक करवा दिए गए हैं। आने वाले समय में लगातार त्योहार आएंगे। इसका असर टिकट की बुकिंग में भी दिखाई दे रहा है।



दिसंबर तक चलती है बुकिंग

नवरात्र से ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। इसके बाद दशहरा के 20 दिन बाद दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में लोगों ने घूमने का प्लान भी तैयार कर लिया है। दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियां होने से आसपास घूमने का प्लान अधिक बनता है।

यह भी पढ़ें - Indian Railway : रेलवे की सूचना, इन छह ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

यह है प्रमुख ट्रेनों की स्थिति

गाड़ी नाम - अंतिम वेटिंग - दिनांक - फर्स्ट एसी - सेकंड एसी - थर्ड एसी - स्लीपर - थर्ड एसी एक्जिक्यूटिव

उदयपुर-कोलकाता (अनन्या) 4 दिसंबर 1 वेटिंग 4 वेटिंग आरएसी 27 आरएसी 8 00

कोलकाता-उदयपुर (अनन्या) 21 दिसंबर 1 वेटिंग 13 वेटिंग 29 वेटिंग 64 आरएसी 00

उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी 18 नवंबर 00 13 वेटिंग 25 वेटिंग 85 वेटिंग 00

उदयपुर-निजामुद्दीन (कवि गुरु) 25 दिसंबर 00 1 वेटिंग 1 अवलेबल 10 वेटिंग 2 अवलेबल

उदयपुर-बांद्रा 15 दिसंबर 7 वेटिंग 4 आरएसी 2 अवलेबल 139 अवलेबल 00

बांद्रा-उदयपुर 14 नवंबर 17 वेटिंग 43 वेटिंग 92 वेटिंग 136 वेटिंग 00

उदयपुर-निजामुद्दीन (मेवाड़) 17 नवंबर 4 वेटिंग 9 आरएसी 129 अवलेबल 33 आरएसी 00

निजामुद्दीन-उदयपुर (मेवाड़) 19 नवंबर 1 वेटिंग 10 आरएसी 31 आरएसी 28 वेटिंग 00

उदयपुर-दिल्ली (चेतक) 17 नवंबर 3 वेटिंग 5 आरएसी 12 अवलेबल 13 आरएसी 00

दिल्ली-उदयपुर (चेतक) 25 नवंबर 8 वेटिंग 20 वेटिंग 26 वेटिंग 11 वेटिंग 00

शालीमार एक्सप्रेस 18 नवंबर 00 9 आरएसी 29 अवलेबल 4 आरएसी 00

उदयपुर-पाटलीपुत्र (हमसफर) 15 नवंबर 00 00 32 वेटिंग 63 वेटिंग 00

उदयपुर-ऋषिकेश 25 नवंबर 00 6 वेटिंग 31 आरएसी 28 वेटिंग 00

ऋषिकेश-उदयपुर 17 नवंबर 00 13 वेटिंग 58 वेटिंग 104 वेटिंग 00

नोट : इनमें कुछ ट्रेनों में बीच के कुछ दिनों में सीट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की नई पहल, अशोक नगर स्टेशन पर रुकेगी शालीमार एक्सप्रेस, इस ट्रेन का भी बदला रुट