
rain alert Today: पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अगले कुछ दिन पश्चिमी राजस्थान में ( Weather News ) मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 7 से 9 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश ( Weather Update Latest ) होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 10 और 11 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 7 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
भरतपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार को झमाझम बारिश के बावजूद अभी तक बांधों की स्थिति में कोई फर्क दिखाई नहीं दे रहा है। मानसून से पूर्व जो स्थिति थी, वहीं स्थिति अभी भी बनी हुई है। सिर्फ एक-दो बांधों को छोड़कर बाकी सभी बांध अभी भी खाली पड़े हैं। करीब आधा मानसून पूरा होने को है, लेकिन बांधों में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचने के कारण किसान सहित आम लोग परेशान हैं। क्योंकि बांध नहीं भरने से एक तो जल स्तर और नीचे पहुंच जाएगा।
साथ ही रबी की फसल को सिंचाई की परेशानी होगी। जिले में सबसे अधिक बारिश उच्चैन में 71 मिलीमीटर दर्ज की गई है। जो सबसे अधिक है। गत वर्ष 5 अगस्त तक औसत बारिश 303.11 मिलीमीटर दर्ज की गई थी, जो इस बार इसी समय दौरान बढक़र 338.33 मिलीमीटर हो गई है। अर्थात 35.22 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है। लेकिन बांधों की स्थिति अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। सिर्फ बंध बारैठा एवं चिकसाना बांध में ही पानी की आवक हुई है। बाकी जिले के 39 बांध रीते हैं। दो दिन हुई बारिश के बाद बंध बारैठा बांध का जलस्तर बढक़र 7.040 मीटर एवं चिकसाना बांध का जल स्तर 2.042 मीटर पर पहुंच गया है।
Published on:
07 Aug 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
