script

उदयपुर के भटेवर में घरों में घुसा बरसाती पानी, लोगों को हो रही परेशानी

locationउदयपुरPublished: Sep 08, 2018 11:26:28 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

rain

उदयपुर के भटेवर में घरो में घुसा बरसाती पानी:

उदयपुर.ग्राम पंचायत भटेवर स्थित पुराने नेशनल रोड़ के पास कुछ कतिपय एवं प्रभावशाली लोगो द्वारा जबरन बरसाती नाले पर अवैध अतिक्रमण करके दुकानेंं बनाकर नाले को अवरुद्ध कर दिया गया। जिसके कारण भटेवर से मोड़ी रोड़ जाने वाले मार्ग पर स्थित गमेती बस्ती के घरों में घुटनोंं तक पानी भर जाने से आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उदयपुर रोड़ के पास स्थित आराजी नम्बर 3135 पर पटवार हल्का रिकॉर्ड में आम रास्ता व बरसाती पानी निकासी का नाला बना हुआ है। इस बरसाती नाले से पानी भटेवरिया तालाब में आकर गिरता है। वही यह आम रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को सीधे रूप से गमेती बस्ती होते हुए मोड़ी जाने वाले मार्ग को जोड़ता है।
इस बरसाती नाले एवं आम रास्ते पर बाहरी प्रभावशाली कतिपय लोगोंं द्वारा धाैैंस पट्टी व दबंगई से अवैध अतिक्रमण कर रास्ते और नाले को बंद कर दिया गया। इससे बरसात के पानी का मार्ग रुक जाने गमेती बस्ती के घरों में पानी भरने से गरीब व भोलीभाली जनता के सामने दुःखोंं का पहाड़ टूट पड़ा है। इस नाले को बंद कर देने से पानी की बर्बादी होकर भटेवरिया तालाब ने पानी की आवक भी रुक गई है। इस समस्या के लिए ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का समाधान नहींं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई। वहींं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, बाढ़ आपदा प्रबंधन विभाग, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, उपखण्ड अधिकारी को भी समस्या के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिले के अधिकांश क्षेत्र में शनिवार को दिनभर बारिश का दौर चला। सिंचाई विभाग के अनुसार शहर में जहां 11 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं वल्लभनगर में 22 मिमी बारिश हुई। उदयसागर में सुबह ८ बजे से शाम तक 5.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इधर झाड़ोल, धरियावद, गोगुंदा, लुणदा, करसाण, मावली, फतेहनगर सहित कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की जानकारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो