scriptRajasthan News : 20 सितम्बर को राजस्थान के 780 यात्री फ्री में जाएंगे अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश, जानें उदयपुर से कब रवाना होगी विशेष ट्रेन | Rajasthan 20 September 780 Passengers will go to Ayodhya-Haridwar-Rishikesh for Free know when they will leave from Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News : 20 सितम्बर को राजस्थान के 780 यात्री फ्री में जाएंगे अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश, जानें उदयपुर से कब रवाना होगी विशेष ट्रेन

Rajasthan News : देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 20 सितंबर को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन (उदयपुर) से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कुल 780 यात्रियों को अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश के दर्शन फ्री में कराएगी। पर साथ यह दस्तावेज रखना जरूरी है।

उदयपुरSep 12, 2024 / 03:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 20 September 780 Passengers will go to Ayodhya-Haridwar-Rishikesh for Free know when they will leave from Udaipur

File Photo

Rajasthan News : देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत विशेष रेलगाड़ी 20 सितंबर को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी। अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाली इस ट्रेन में तीन स्थानों से कुल 780 यात्री रवाना होंगे। देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि राणा प्रतापनगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से 580, कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 100 एवं सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से 100 कुल 780 यात्री ट्रेन में सवार होंगे। सहायक आयुक्त उदयपुर एवं ऋषभदेव डिवीजन के यात्रियों को राणा प्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे, कोटा संभाग के यात्रियों कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे एवं भरतपुर संभाग के यात्रियों को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर सायं 4 बजे से रिपोर्ट करनी होगी।

यात्रियों की देखरेख के लिए होंगे कर्मचारी और डाक्टर

यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे, जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।
यह भी पढ़ें –

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, 90 मिनट में इन 15 जिलों में झमाझम होगी बारिश

तीर्थ यात्रियों को साथ लाना ये जरूरी दस्तावेज

उक्त रेलगाड़ी के लिए वर्ष 2023-24 के उक्त जिलों के तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार/आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्हें दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियों, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। ट्रेन के यात्रियों की 7 दिन तक आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग की ओर से निशुल्क की जाएंगी।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan News : 20 सितम्बर को राजस्थान के 780 यात्री फ्री में जाएंगे अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश, जानें उदयपुर से कब रवाना होगी विशेष ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो